भारत के कला ग्रुप
- कलकत्ता ग्रुप
- पैग ग्रुप
- शिल्पी चक्र ग्रुप
- ग्रुप 1890
1 कलकत्ता ग्रुप
कलकत्ता ग्रुप की स्थापना वर्ष 1943 मे प्रदोषदास गुप्ता ने की थी
जिसमे कुल सदस्यो की संख्या – 08 थी
कलकत्ता ग्रुप के कलाकार कोन थे ।
1 प्रदोषदास गुप्ता
2 रथिन
3 नीरद
4 परितोष
5 गोपाल
6 हेमन्त
7 प्राण गोपाल
8 सुनील माधव सेन
प्रथम प्रदर्शनी मे मुल्कराज आनन्द का एक लेख प्रकशित हुआ था ।
कलकत्ता ग्रुप मे कितनी प्रदर्शनी हुई थी ।
कलकत्ता ग्रुप मे कुल 3 प्रदर्शनी हुई थी
1 1944 मुंबई मे मिसेज कैसीन के सहयोग से इस ग्रुप की प्रदर्शनी हुई
2 1945 मुम्बई मे
3 1950 मुम्बई मे पैग ग्रुप के साथ हुई थी ।
1970 मे कलकत्ता ग्रुप की पुनः स्थापना हुई
भारत मे वास्तव मे आधुनिक कलाकारो का पहला ग्रुप माना जाता है
2 पैग ग्रुप (PAG ) (प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप )
पैग ग्रुप की स्थापना कब हुई थी ।
पैग ग्रुप की स्थापना वर्ष 1947 -48 मुम्बई मे F . N सूजा ने की थी इन्होंने ग्रुप का घोषणा पत्र लिखा था तथा ये इस ग्रुप के सचिव भी थे
पैग ग्रुप मे कुल 6 सदस्य थे ।
पैग ग्रुप के कलाकार कोन थे
1 के 0 एच0 आरा
2 एम0एफ0 हुसैन
3 एच0 ए0 गाड़े
4 रजा
5 बाकरे
6 हुसैन
नोट – एस0 के बाकरे पैग ग्रुप मे एकमात्र मूर्तिकार थे
इस ग्रुप को औषधि निर्माता कंपनी ने संरक्षण दिया था
पैग ग्रुप की बैठक गेरगांव मे हुई थी
पैग ग्रुप की प्रदर्शनी कहा- कहा हुई थी
पैग ग्रुप मे कुल 3 प्रदर्शनी हुई थी ।
1 पैग ग्रुप की पहली प्रदर्शनी 7 जुलाई 1949 मुम्बई मे हुई थी । इसका उदघाटन ”मुल्कराज आनन्द ” ने बॉम्बे आर्ट सोसायटी के सैलून मे हुई थी ।
2 पैग ग्रुप की दूसरी प्रदर्शनी 1950 मे मुम्बई मे ”कलकत्ता ग्रुप” के साथ हुई थी।
पैग ग्रुप का कैटलोग एफ0 एन0 सूजा के द्वारा तैयार किया गया ।
3 पैग ग्रुप की तीसरी प्रदर्शनी मुम्बई मे 1952 मे हुई थी ।
इस प्रदर्शनी मे समूह से जुड़े अन्य चित्रकार भी थे
1 मनीषी डे
2 रामकुमार
3 अकबर पदमसि
4 तैयब मेहता
5 वासुदेव
6 एस गायतोंडे
7 प्रफुल्ल दहनुकर
8 कृष्ण खन्ना
9 मोहन सामंत
शामिल चित्रकार थे ।
3 शिल्पी चक्र ग्रुप
शिल्पी चक्र की स्थापना नई दिल्ली मे 25 मार्च 1949 मे हुई थी
इस ग्रुप की स्थापना बी0सी0 सान्याल ने की थी ।
शिल्पी चक्र ग्रुप सबसे लंबे समय तक चला था ।
शिल्पी चक्र के चित्रकारों के नाम
1 के0एस0 कुलकर्णी
2 कंवल कृष्ण
3 देवयानी कृष्ण
4 प्राणनाथ मागो
5 धनराज
6 सतीश गुजराल
7 रामकुमर
8 जया अप्पा स्वामी
9 जगमोहन चोपड़ा
शिल्पी चक्र की प्रथम प्रदर्शनी कहा हुई थी ?
शिल्पी चक्र की पहली प्रदर्शिनी 1949 मे जनपथ मार्ग नई दिल्ली मे हुई थी ।
4 ग्रुप 1890
ग्रुप 1890 की स्थापना 1963 मे बड़ोदा मे हुई थी
ग्रुप 1890 की स्थापना जगदीश स्वामीनाथन ने की थी
ग्रुप 1890 मे कुल 12 सदस्य थे ।
ग्रुप 1890 के चित्रकारों के नाम
1 जयराम पटेल
2 ज्योति भट्ट
3 गुलाम मोहम्मद शेख
4 राघव कनेरिया
5 बाल कृष्ण
6 एरिक बोवेन
7 हिम्मतशाह
8 राजेश मेहरा
9 खोबरागड़े
10 एम0 रेड्डीयप्पा नायडू
25 – 26 अगस्त 1962 मे लंबी बैठक हुई ओर इसका घोषणा पत्र जारी हुआ ।
ग्रुप 1890 का नाम कैसे पड़ा
जे0 पाण्ड्य नामक व्यक्ति का घर था जिसका मकान न0 1890 था जिसमे सभी चित्रकारो ने मिलकर बैठक की थी । जिस कारण इस ग्रुप नाम ग्रुप 1890 पड़ा था ।
ग्रुप 1890 के प्रचार के स्वामीनाथन ने कान्ट्रा पत्रिका का प्रकाशन 1966 मे किया था।
अतियथार्थवाद के कवि आकटेवियों पाज (,मेक्सिको ) ने इस ग्रुप का केटालोग तैयार किया था ।
ग्रुप 1890 की प्रथम व अंतिम प्रदर्शनी 1963 मे रवीद्र भवन नई दिल्ली मे हुई थी ।
ग्रुप 1890 का उदघाटन ”पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने किया था ।
5 बॉम्बे ग्रुप
बॉम्बे ग्रुप की स्थापना 1957 मे हुई थी
बॉम्बे ग्रुप के संस्थापक नेता के0के0 हैब्बर थे
बॉम्बे ग्रुप पैग ग्रुप विखंडन के बाद अन्य कलाकारो के साथ मिलकर बनाया गया ग्रुप है ।
बॉम्बे ग्रुप मे 6 प्रदर्शनी लगी थी
बॉम्बे ग्रुप मे मुख्य 10 सदस्य थे ।
बॉम्बे ग्रुप के चित्रकार
1 आरा
2 हरी अंबादास
3 के0 एस0 कुलकर्णी
6 मद्रास चोल मण्डल ग्रुप तमिलनाडू
मद्रास ग्रुप की स्थापना 1966 मे के0 सी0 पन्निकर ने की थी ।
के0 सी0 पन्निकर के द्वारा बाहरी इलाके मे स्थापित कलाकारो का एक गाँव है जिसे चोल मण्डल की संज्ञा दी गयी थी ।
कलाकारो के इस गाँव मे चित्रकार , मूर्तिकार, हस्तशिल्पी निवास करते थे जिन्होने व्यक्तिगत अभिव्यंजना वादी शैली का विकास किया ओर कला के क्षेत्र मे नवीन प्रयोग किए ।
यंहा कलाकारो के स्टुडियो , एक स्थायी कला दीर्घा ,एक धातु कार्य शाला , अतिथिगृह व कलाकारो के कार्यालय मौजूद थे ।
7 ग्रुप 8
ग्रुप 8 ग्राफिक कलाकारो से संबन्धित है
ग्रुप 8 की स्थापना जगमोहन चोपड़ा ने 1967 की थी
ग्रुप 8 के कलाकारो के नाम
1 अनुपम सूद
2 लक्ष्मी दत्ता
3 विजय वर्मा
4 उमेश वर्मा
5 जगदीश डे
8 केरल कला मण्डल -केरल
केरल मण्डल की स्थापना 1930 मे केरल मे हुई थी
केरल कला मण्डल के संस्थापक त्यागराज
9 यंग तुर्कस ग्रुप मुम्बई
यंग तुर्कस की स्थापना 1937 मे मुम्बई मे हुई थी
यंग तुर्कस के संस्थापक पी0 टी0 रेड्डी थे ।
यंग तुर्कस ग्रुप के कलाकार
1 पी0 टी0 रेड्डी
2 एम0 वाई0 कुलकर्णी
3 एम 0 टी0 भापले
10 प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट एसोसिएसन श्रीनगर
प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट एसोसिएशन की स्थापना 1948 मे हुई थी ।
इस ग्रुप के संस्थापक कलाकार काचरु , बट्ट व कौल थे ।
1947 मे काचरु ने नेशनल कल्चरल फ्रंट की स्थापना की थी ।
द ट्रिओ (त्रयी ) तीन कलाकारो का समूह काचरु , बट्ट व कौल
इन्हे भी पढे –
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil
- हेलेनिस्टिक युग (Hellenistic Period )
- शास्त्रीय युग (classical Period )
- क्रीटन माइसीनियन तथा यूनानी कला
- मेसोपोटामिया की कला
- मिस्त्र की कला
- सल्तनत कला
- वैदिक कला
- भूपेन खक्खर
- सोमनाथ होर Somnath Hor
- रामगोपाल विजयवर्गीय
- आरंभिक ईसाई कला (Early Christian Art )
- बाइंजेंटाइन कला Byzantine Art
- गोथिक कला Gothic Art
- रोमनस्क शैली Romanesque Art
- पुनर्जागरण कालीन कला Renaissance Art
- लियोनार्डो द विंची
- माइकेल एंजिलों Michel angelo
- रैफेल सैंजिओ