भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update

 

 भारत मे स्थित प्रमुख  राष्ट्रीय संग्रहालय 

  •  राष्ट्रिय आधुनिक कला  संग्रहालय नई दिल्ली मे स्थित है
  • राष्ट्रिय कला अकादमी रवीद्र भवन दिल्ली मे स्थित है
  • भारतीय चित्रकला के प्राचीन केंद्र गुजरात मे स्थित है
  • प्राचीन नालंदा विश्वविध्यालय बिहार राज्य  मे स्थित है
  • शांति निकेतन पश्चिम बंगाल मे स्थित है
  • राष्ट्रिय संग्रहालय  नई दिल्ली मे स्थित है
  • उत्तर मध्य  प्रदेश मे सांसक्रतिक केंद्र प्रयाग मे स्थित है
  • कला एव शिल्प महाविद्यालय , लखनऊ के पहले भारतीय प्रधानाचार्य असित  कुमार हलदार है
  • समकालीन कला की पत्रिका ललित कला अकादमी का प्रकाशन है ।
  • भारत मे प्रथम आधुनिक कला आंदोलन बंगाल स्कूल का नेत्रत्व अवनींद्रनाथ टैगोर ने किया है
  • राजकीय संग्रहालय लखनऊ 1863 मे स्थापना  हुई ।
  • राजकीय संग्रहालय मथुरा 1874 मे स्थापना हुई  ।
  • राजकीय संग्रहालय झाँसी 1978 मे स्थापना हुई ।
  • राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर 1988 मे स्थापना हुई
  • अन्तराष्ट्रिय रामकथा संग्रहालय एव आर्ट गैलरी अयोध्या 1988 मे स्थापना हुई
  • लोककला संग्रहालय लखनऊ फरवरी 1989 मे स्थापना हुई
  • जनपदीय संग्रहालय सुल्तानपुर 1989 मे स्थापना हुई
  • राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ मे 8 फरवरी 1962 मे स्थापित हुआ ।
  • 1911 मे लखनऊ मे कला एव शिल्प महाविधालय की स्थापना हुई ।
  • 1949 मे लखनऊ नगर निगम आर्ट गैलरी की स्थापना हुई ।
  • 1962 मे ललित कला अकादमी लखनऊ मे स्थापना हुई ।
  • 1920 मे वाराणसी मे भारतीय कला परिषद की स्थापना हुई ।
  • 1950 मे काशी वाराणसी मे कला परिषद की स्थापना हुई ।
  • ”भारत भवन” संग्रहालय भोपाल मे स्थित है
  • उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ योगी है
  • बाघ गुफा की प्रतिलिपीय गुजरी संग्रहालय मे रखी है ।
  • लोककला ‘आदिवासी कला ओर समसामयिक कला के  केंद्र है
  • शांतिनिकेतन मे कला भवन की स्थापना 1919 मे हुई ।
  • नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट नई दिल्ली मे स्थित है ।
  • विक्टोरिया मेमोरियल हाल भारत मे कोलकाता मे है ।
  • भारतीय युद्ध स्मारक का पुरातत्व संग्रहालय दिल्ली मे स्थित है
  • खुदबख्श ओरियंटल पब्लिक लाइब्रेरी पटना मे स्थित है ।
  • गुजरी महल संग्रहालय ग्वालियर मे स्थित है ।
  • नगर पालिका संग्रहालय इलाहाबाद मे स्थित है  ।
  • गंगा स्वर्ण जयंती संग्रहालय बीकानेर मे स्थित है ।
  • ‘चित्रालयम ‘ गैलरी त्रिवेन्द्रम मे स्थित है ।
  • मैसूर राज्य संग्रहालय बंगलोर मे स्थित है ।
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (राष्ट्रीय  डिज़ाइन संस्थान ) अहमदाबाद मे स्थित है ।
  • भूरी सिंह संग्रहालय चम्बा मे स्थित है ।
  • भारत कला भवन वाराणसी 1920 मे स्थापित हुआ ।
  • सालारगंज संग्रहालय हैदराबाद मे  स्थित है ।
  • प्रिंस ऑफ वेल्स संग्रहालय मुंबई मे स्थित  है।
  • अल्बर्ट हॉल संग्रहालय जयपुर मे स्थित है ।
  • संसार चंद संग्रहालय कांगड़ा मे स्थित है।

 

इन्हे भी पढे –

 

Leave a Comment