जोसेफ मेलार्ड विलियम टर्नर

जोसेफ मेलार्ड विलियम टर्नर

Joseph Mallord William Turner 1775-1851 ई0

टर्नर का जन्म 23 अप्रैल 1775 ई0 को कोवर गार्डन लंदन मे हुआ था । जो छोटे कद का गोल मटोल एक नाई का पुत्र था ।

ब्रिटिश रोमांसवादी भूदृश्य चित्रकला के इतिहास मे टर्नर अद्भुत प्रतीभाशाली व प्रसिद्ध चित्रकार हुआ ।

टर्नर इंग्लैंड का भू दृश्य चित्रकार था ।

टर्नर भू दृश्य चित्रकार समुद्री शास्त्र का अच्छा जानकार था ।

टर्नर क्लोद लोरे का प्रशंसक था ।

टर्नर यूरोपीय महाद्वीप का भ्रमण कर अनेक चित्र बनाया ।

टर्नर दृश्य चित्रकार के साथ-साथ प्रिंटमेकर व वाटर कलरिस्ट भी था । वह अपने अभिव्यंजनावादी रंगो कल्पनाशील दृश्यो व अशांत तथा हिंसक समुद्री चित्रो के लिए बहुत प्रसिद्ध था ।

प्रारम्भ मे जब उसका पिता उसकी कला के प्रति रुझान को देखकर , कला गुरु के पास प्रशिक्षण की याचना करने गया तो उत्तर मिला – ‘’किसी चमार के पास जूते बनाने भेजो’’ , वह कला क्या सीखेगा’ । वह कभी भी कलाकार नहीं हो सकता । फिर भी टर्नर ने हिम्मत नहीं हारी । अटूट लगन , कठोर साधना करते –करते उसने अपनी प्रतिभा को अपने आप चमका दिया ।

टर्नर को प्राय समुद्री दृश्य , नदिया , पर्वत , सुंदर भवन , चमकती हुई धूप ओर गंभीर तथा मेघो से आच्छादित आकाश का चित्रण करना अच्छा लगता था ।

वर्ष 1791 ई0 मे टर्नर ने रॉयल अकादमी ऑफ आर्ट्स मे अपना प्रथम तैल चित्र ‘चाँदनी रात्रि का अध्ययन’ बनाया ।

टर्नर की विशेषता आकाश की भव्यता के रूप मे विकसित होने का प्रथम संकेत 1807 ई0 मे बना ‘कोहरे मे से उगता सूर्य’ (Sun Rising Through Vapour )नामक चित्र मे मिलता है ।

1839 ई0 मे उसने पालीफ़ेमस अश्व से उतरता यूलीसीस शीर्षक से अपना चित्र बनाया ।

दृष्टि आश्रित कला का विकास टर्नर ने किया था ।

समुद्र के किनारे के दृश्य बनाने के लिए टर्नर प्रसिद्ध था ।

‘लैंडस्केप’ टर्नर चित्रकार ने बनाया है ।

 

‘शिप रेक’ नामक चित्र कृति टर्नर का उत्तम समुद्री चित्र है ।

टर्नर के जीवन पर आधारित एक नाटक ‘द पेंटर’ 2011 मे ब्रिटश लेखक रेबेका लेनकिवीज़ द्वारा लिखा गया ।

ब्रिटिश फिल्म निर्माता माइक लेह ने टर्नर की एक बायोपिक फिल्म ‘मिस्टर टर्नर’ को निर्देशित किया। इसमे अभिनेता का किरदार निभाने वाले ‘स्पाल’ को 2014 के काँस फिल्म फेस्टिवल मे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरुस्कार  मिला ।

रस्किन ने उसकी प्रशंसा की ओर उसकी कला की श्रेष्ठता सिद्ध करने के लिए ‘आधुनिक चित्रकार’(modern painters ) नामक पुस्तक लिख दी ।

टर्नर ने विवाह नहीं किया था । मरते समय वह अपार धन के साथ 550 से अधिक तैल चित्र , 2000 जल रंग चित्र , 30000 कागज पर अध्ययन चित्र तथा हजारो रेखाचित्र छोड़ गया ।

टर्नर को हम प्रभाववाद तथा अभिव्यंजनावाद दोनों का पिता कह सकते है । फ्रेंच प्रभाववादी तथा जर्मन अभिव्यंजनावादी दोनों उससे प्रभावित हुए ।

टर्नर का जलरंगों मे किया गया कार्य काफी श्रेष्ठ है । उसकी ज़्यादातर कृतिया जलरंग मे ही प्राप्त होती है ।

उसके अंतिम मास्टर पीस चित्र थे- ‘द सन ऑफ वेनिस’ , ‘ए स्लेव शिप’ ओर ‘रेन स्टीम एंड स्पीड

 

 

टर्नर के प्रसिद्ध चित्र

  1. चाँदनी रात्री का अध्ययन
  2. कोहरे मे से उगता सूर्य
  3. पनचक्की का नदी तट
  4. फाइटिंग टेमेयर
  5. द वर्निंग हाउस ऑफ पार्लियामेंट
  6. नाला पार करते हुए
  7. लाइबर स्टुडियो
  8. डिडो बिल्डिंग कार्थेज
  9. बेयी की खाड़ी ।
  10. पालीफ़ेमस अश्व से उतरता यूलीसीस
  11. लैंडस्केप
  12. मूनलाइट
  13. द स्नोस्टोर्स
  14. गायों के साथ भू दृश्य
  15. कैलेतपोत
  16. चाँदनी

 

इन्हे भी पढे –

Leave a Comment