महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम

 

महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम

 

  1.   कल्पसूत्र ग्रंथ के रचनाकार भद्रबाहु है
  2. बुद्धचरित  ग्रंथ के रचनाकार अश्वघोष है
  3. सौन्दरानन्द  ग्रंथ के रचनाकार अश्वघोष है
  4. सारिपुत्र प्रकारण ग्रंथ के रचनाकार  अवूवघोष है
  5. विशुद्धिमग्ग  ग्रंथ के रचनाकार  बुद्धघोष है ।
  6. शून्यवाद  ग्रंथ के रचनाकार  नागार्जुन है ।
  7. इंडिका  ग्रंथ के रचनाकार  मेगस्थनीज है ।
  8. राजतरिगिनी ग्रंथ के रचनाकार  कल्हण है ।
  9. मच्छकटिकम  ग्रंथ के रचनाकार  शूद्रक है ।
  10. मुद्रराक्षस  ग्रंथ के रचनाकार  विशाखदत्त है ।
  11. देवीचंद्र्गुप्त  ग्रंथ के रचनाकार  विशाखदत्त है ।
  12. अमरकोश  ग्रंथ के रचनाकार  अमर सिंह है।
  13. कामसूत्र  ग्रंथ के रचनाकार  वात्स्यायन है ।
  14. पंचतंत्र  ग्रंथ के रचनाकार  विष्णु शर्मा है ।
  15. शिल्पादिकारम  ग्रंथ के रचनाकार  इलोगोआदिगल है
  16. मणिमेखले   ग्रंथ के रचनाकार  शीतलेसत्तनार है ।
  17. जीवक चिंतामणि  ग्रंथ के रचनाकार  थ्तरूतक्कदेवर  है ।
  18. नीतिसार  ग्रंथ के रचनाकार  कामदंतक है ।
  19. आर्यभट्टीय  ग्रंथ के रचनाकार  आर्यभट्ट है ।
  20. काव्यदर्शन  ग्रंथ के रचनाकार  दंडिन है ।
  21. दशकुमारचरित्र   ग्रंथ के रचनाकार  दंडिन है ।
  22. हर्षचरित्र  ग्रंथ के रचनाकार  बाणभट्ट है ।
  23. कादंबरी  ग्रंथ के रचनाकार  बाणभट्ट है ।
  24. प्रियदर्शिका  ग्रंथ के रचनाकार  हर्ष है ।
  25. किराताजुर्नीयम  ग्रंथ के रचनाकार  भारवि है ।
  26. चरक संहिता  ग्रंथ के रचनाकार  चरक है ।
  27. रामायण  ग्रंथ के रचनाकार  वाल्मीकि है ।
  28. महाभारत  ग्रंथ के रचनाकार  वेदव्यास है ।
  29. विष्णुधर्मोत्तरपुराण  ग्रंथ के रचनाकार मार्केण्डेय मुनि है ।
  30. समरांगण  ग्रंथ के रचनाकार राजा भोज है ।
  31. जयमंगला  ग्रंथ के रचनाकार यशोधर पंडित है ।
  32. नाट्यशास्त्र  ग्रंथ के रचनाकार  भारतमुनी है ।
  33. चित्रलक्षण  ग्रंथ के रचनाकार भयजित / नग्नजित
  34. मानसोल्लास  ग्रंथ के रचनाकार सोमेश्वर है ।
  35. अभिलाषितार्थ चिंतामणि  ग्रंथ के रचनाकार सोमेश्वर है ।
  36. अष्टाधायी  ग्रंथ के रचनाकार पाणिनी है ।
  37. चोरपंचसीखा  ग्रंथ के रचनाकार विल्हण है ।
  38. विशालभारत मुनिकान्तिसागर है ।
  39. अभिज्ञानशाकुंतलम  ग्रंथ के रचनाकार कालिदास है ।
  40. रघुवंश कुमार संभव ग्रंथ के रचनाकार कालिदास है ।
  41. माल्विकाग्निमित्र  ग्रंथ के रचनाकार कालिदास है ।
  42. नेशदचरित  ग्रंथ के रचनाकार हर्ष है ।
  43. गीत गोविंद  ग्रंथ के रचनाकार जयदेव है ।
  44.  रसिक प्रिय  ग्रंथ के रचनाकार केशवदास है ।
  45. प्रेम वाटिका  ग्रंथ के रचनाकार रसखान है ।
  46. अमरकोश  ग्रंथ के रचनाकार अमरकोष है ।
  47. शाहनामा  ग्रंथ के रचनाकार फिरदौसी है ।
  48. रस मीमांसा  ग्रंथ के रचनाकार रामचन्द्र शुक्ल है ।
  49. अर्थशास्त्र  ग्रंथ के रचनाकार चाणक्य /कौटिल्य है ।
  50. पंचदशी  ग्रंथ के रचनाकार मुनि विधारण्य है।
  51. शिल्प रत्न  ग्रंथ के रचनाकार श्री कुमार है ।
  52. तिलक मंजरी  ग्रंथ के रचनाकार धनपाल है ।
  53. कथासरितसागर  ग्रंथ के रचनाकार सोमदेव है ।
  54. हुमायूनामा  ग्रंथ के रचनाकार गुलबदन बेगम है ।
  55. चित्रावली  ग्रंथ के रचनाकार शेख उस्मान है ।
  56. रस गंगाधर  ग्रंथ के रचनाकार जगन्नाथ है ।
  57. रसराज  ग्रंथ के रचनाकार मतिराम है ।
  58. ललित ललाम  ग्रंथ के रचनाकार मतिराम है ।
  59. बीजक  ग्रंथ के रचनाकार कबीरदास है ।
  60. मालती माधव  ग्रंथ के रचनाकार भवभूति है ।
  61. भारत -भारती  ग्रंथ के रचनाकार मथिलीशरण गुप्त है ।
  62. आईने -अकबरी  ग्रंथ के रचनाकार अबुल फजल है ।
  63. रामचरित मानस ग्रंथ के रचनाकार तुलसीदास है ।
  64. कामायनी ग्रंथ के रचनाकार जयशंकर प्रसाद है ।
  65. यामा ग्रंथ के रचनाकार महादेवी वर्मा है ।
  66. झाँसी की रानी ग्रंथ के रचनाकार सुभद्रा कुमारी चौहान है ।

 

वराहमिहिर द्वारा लिखित  सभी पुस्तके 

  • पंच सिद्धांतिका
  • वृहज्जतक
  • वृह्त्सहिता
  • लघुजातक

कालीदास द्वारा  लिखित पुस्तक सभी पुस्तके 

 

  • माल्विकाग्निमित्र
  • अभिज्ञानशाकुंतलम
  • रघुवंश
  • कुमार संभव
  • विक्रमोंवर्षीयम
  • ऋतुसंहार
  • मेघदूत

सौन्दर्य शास्त्री एव सिद्धान्त 

सौन्दर्यशास्त्री सिद्धांत
शंकूक अनुमतिवाद या अनुमानवाद
भट्टनायक मुक्तिवाद /भोगवाद
वात्स्यायन कामसूत्र
भरतमुनी रस निष्पत्ति
रवीन्द्रनाथ सत्यम शिवम सुंदरम
भामह अलंकरण सिद्धान्त
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल रसमीमांसा
आचार्य वामन रीतिमत सिद्धान्त
क्षेमेन्द्र औचित्य विचार
मम्मठ काव्य प्रकाश
अभिनव गुप्त अभिव्यक्तिवाद
भट्टलोलक उत्पत्तिवादी
कुंतक वक्रोत सिद्धान्त
भोज श्रंगार प्रकाश

 

इन्हे भी पढे –

1 thought on “महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम”

Leave a Comment