माइकेल एंजिलों michel angelo

माइकेल एंजिलों

माइकेल एंजिलों पुनर्जागरण समय  मे हुए ।

माइकेल एंजिलों का जन्म 6 मार्च 1475 ई0 को इटली के कैपरेस मे हुआ था । जंहा उसके पिता एक रेजीडेंट न्यायाधीश थे ।

माइकेल एंजिलों प्रधानतः मूर्तिकार तथा गौणतः चित्रकार था इसके अलावा वह वास्तुकार तथा कवि भी था

उसे ए स्कल्पचर हू पेंटेड से संबोधित किया जाता है ।

 

माइकेल एंजिलों चित्रकार ओर मूर्तिकार दोनों था ।

जूलियानों मकबरा माइकेल एंजिलों की कृति है ।

माइकेल एंजिलों ने आरंभ मे दोमेनिको घिरलैंडियो से कला  की शिक्षा प्राप्त की ।

माइकेल एंजिलों ने घिरलैंडियो से भित्ति चित्रण सीखा था ।

 

माइकेल एंजिलों ने अपनी प्रसिद्ध कृति पिएटा या करुणा का निर्माण 1498-1499  ई0 के मध्य सेंट पीटर्स के गिरजाघर वेटिकन सिटी (इटली ) के लिए किया। 174 सेमी0 * 195 सेमी0 (68.5 इंच * 76.8 इंच ) की यह प्रतिमा करारा मार्बल से निर्मित है । इस कृति मे ईसा के सूली के पश्चात उनके शरीर को उनकी माँ मेरी की गोद मे लेते हुए दिखाया गया है ।जिसमे असीम वेदना का भाव झलकता है ।

पिएटा मूर्ति माइकेल एंजिलों ने 25 वर्ष की आयु मे बनाई थी ।

पिएटा मूर्ति मे करुण रस की उत्पत्ति हुई थी ।

 

फ्लोरेन्स मे माइकेल एंजिलों ने डेविड , वर्जिन मेरी बारह संतो की प्रतिमाओ इत्यादि का निर्माण किया ।

 

फ्लोरेन्स के शिल्पी संघ ने बेप्टिस्ट्री के कांस्य द्वारो के लिए प्रतियोगिता 1401 ई0 मे आयोजित की थी ।

माइकेल एंजिलों की नारी आकृतियो मे पुरुषत्व विशेषता मिलती है ।

क्रिएसन ऑफ वर्ल्ड ( संसार की उत्पत्ति ) भित्ति चित्र माइकेल एंजिलों ने बनाया था ।

 

1508-1512 ई0 के मध्य माइकेल एंजिलों ने वेटिकन शहर मे स्थित सिस्टाइन चैपल की छत का फ्रेसको भित्ति चित्र बनाया । इस भित्ति चित्र मे उसने भित्ति पर सबसे ऊपर मोसेस व ईसा की कथाओ का चित्रण किया।  इससे नीचे पूर्वजो , नग्न दासों, धर्मदूतों इत्यादि का चित्रण किया ।

 

रोंदनिनि पिएटा (1552-1564 ई0 संगमरमर 195 सेमी0 ऊंची संग्रह कैस्टेल्लो स्फोर्जेस्को , मिलन ) नामक मूर्ति को माइकेल एंजिलों ने बनाया था ।

माइकेल एंजिलों द्वारा निर्मित मूर्ति डेविड (1502-1504 ई0 के बीच ) का माध्यम करारा मार्बल है ।

माइकेल एंजिलों द्वारा निर्मित डेविड की कुल ऊंचाई 17 फिट (5.17 मी0 )है ।

माइकेल एंजिलों ने डेविड की मूर्ति फ्लोरेन्स मे बनाई थी ।

 

माइकेल एंजिलों के लिए कला का अंतिम लक्ष्य नग्न मानव आकृतिया था ।

बरोक कला का पिता माइकेल एंजिलों को कहा जाता है ।

 

माइकेल एंजिलों की डेविड मूर्ति एकेडमी ऑफ फाइन आर्टस फ्लोरेन्स मे है ।

पॉप  जूलियस द्वितीय का मकबरा माइकेल एंजिलों ने बनाया था ।

इतालवी उच्च पुनर्जागरण कलाकार माइकेल एंजिलों बुआनारोट्टी की संगमरमर मूर्ति मोसेस (1513-1515 ई0 ) वर्तमान मे सैन पीएत्रों इन विंकोली रोम (इटली ) मे सुरक्षित है ।

वर्ष 1513 से 1516 ई0 के मध्य संगमरमर की 2.15 मी0 (7.4 )ऊंची माइकेल एंजिलों द्वारा निर्मित मूर्ति मरते हुए दास लुब्र पेरिस मे सुरक्षित है ।

एगनी एंड इक्सटेसी (1965 ई0 ) फिल्म माइकेल एंजिलों की कहानी है ।

पुनरुत्थान काल मे इटली के दोनातेल्लों ने मूर्ति शिल्पी ने कॉपर स्मेल्टिंग प्रासेज से ढलाई की थी ।

डेविड के मूर्तिकार दोनातेल्लों (परंतु माइकेल एंजिलों की डेविड मूर्ति सर्वाधिक प्रसिद्ध ) है

बालो के चित्रण के लिए ड्यूरर कलाकार विशेष प्रसिद्ध था ।

 

द ग्रेट ट्रीफल कार ड्यूरर की कृति है ।

लब्ज ऑफ जुपीटर कैरावेज्जियों चित्रकार की रचना है ।

सेक्रेड एंड प्रोफेन लव टीशियन ने चित्रित किया ।

टीशियन द्वारा चित्रित सेक्रेड एंड प्रोफेन लव बर्घेस गैलरी, रोम

सिस्टाइन चैपल (वेटिकन सिटी ) पर 1505-1512 ई0 के मध्य बनाए गए फ्रेस्को भित्ति चित्र माइकेल एंजिलों कलाकार के है ।

सिस्टाइन चैपल की छत पर (500 वर्ग मीटर क्षेत्र मे ) माइकेल एंजिलों ने 1508 ई0 से 1512 ई0 के मध्य उत्पत्ति की किताब (book of genesis ) के आधार पर करीब 300 से अधिक चित्रो को निर्मित किया।

छत के भित्ति चित्रो को कुल 9 भागो मे बांटा गया है

  1. मानव का निर्माण
  2. प्रकाश व अंधकार का भगवान द्वारा विभक्तिकरण
  3. पृथ्वी को भगवान आशीर्वाद देते हुए
  4. आदम का निर्माण
  5. ईव का निर्माण
  6. मोह ओर पतन
  7. नूह का बलिदान
  8. प्रलय
  9. नूह का नशा

 

सिस्टाइन चैपल की छत पर बने चित्रो मे उसने अपना नाम मूर्तिकार माइकेल एंजिलों  लिखा है । इन चित्रो मे अंतिम न्याय (the last judgement ) व आदम की उत्पत्ति (the creation of adam ) सबसे श्रेष्ठ है ।

प्रसिद्ध पॉप जूलियस द्वितीय के मकबरे को माइकेल एंजिलों ने डिजाइन किया था । इस मकबरे मे विशालकाय 40 मूर्तिया बनी है ।  यह कार्य 1505-1545 ई0 के बीच समाप्त हुआ था । इस मकबरे मे माइकेल एंजिलों ने अपनी विख्यात व प्रमुख ,मूर्तियो का सर्जन किया जिसमे  से मोसेज की संगमरमर प्रतिमा सबसे भव्य है ।

1513 ई0 मे पॉप जूलियस द्वितीय के मकबरे मे ही उसके द्वारा निर्मित प्रतिमा मरते हुए दास (the dying slave ) उल्लेखनीय है । 2.15 मीटर (7’4’’) ऊंची तथा संगमरमर निर्मित यह प्रतिमा वर्तमान मे लुव्र साग्रहालय पेरिस मे प्रदर्शित है ।

1501 -1504 ई0 के मध्य माइकेल एंजिलों द्वारा निर्मित मूर्ति डेविड है इस मूर्ति को पुनरुत्थान कालीन  मूर्तिकला का मास्टरपीस कहा जाता है । इस मूर्ति की ऊंचाई 5.17 मी0 (17.0 फिट ) है । यह संगमरमर (मार्बल ) से निर्मित है तथा नग्नावस्था मे है । वर्तमान मे यह प्रतिमा गैलेरिया डेल अकेडमिया , फ्लोरेन्स मे सुरक्षित है ।

1503- 1504 ई0 के मध्य मे पैनल पर ऑयल एंड टेम्परा माध्यम मे उसने डोनी टोंडो या डोनी मैडोना या पवित्र परिवार (holy family) का चित्रण किया । यह वर्तमान मे उफीजी गैलरी मे सुरक्षित है ।

माइकेल एंजिलों प्रथम कलाकार था जिसके जीवन काल मे ही उसकी दो  जीवनिया प्रकाशित हुई । प्रथम जीवनी वसारी द्वारा लिखित कलाकारो की जीवनियों मे सम्मिलित थी जो 1550 ई0 मे पूर्ण हुई दूसरी  जीवनी उसके शिष्य अस्कानियों कोंडवी द्वारा 1523 ई0 मे प्रकाशित हुई थी ।

बैटल  ऑफ सेंटोर्स  माइकेल एंजिलों द्वारा बनाई गई रिलीफ़ (उभरी हुई नक्काशी ) है इसे उसने 1492 ई0 मे लोरेंजों डी मैडिसी के संरक्षण मे बनाया था । इसके पूरा होने के तुरंत बाद उसकी मृत्यु हो गई । संगमरमर माध्यम मे 84.5 सेमी0 * 90.5 सेमी0 (33.3 इंच *35.6 इच ) आयाम वाली  यह कृति इटली के फ्लोरेन्स मे कासा बुओनरोटी  मे प्रदर्शित है ।

लियोनार्डो एवं माइकेल एंजिलों ऐसे दो महान कलाकार थे जिन्होने अपने कुछ महान  कार्यो को अधूरा छोड़ दिया था ।

18 फरवरी 1564 ई0 को 88 वर्ष की उम्र मे रोम मे इस महान कलाकार का निधन हो गया ।

माइकेल एंजिलों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को उकेरती चर्चित फिल्मे बनाई गई । वर्ष 1965 ई0 मे निर्देशक कारोल रीड ने माइकेल एंजिलों के जीवन पर आधारित फिल्म  एगनी एंड इक्सटेसी बनाई थी जो की काफी प्रशंसित रही । इसके अलावा 1964 ई0 मे विटा डि माइकेल एंजिलों, 1990 ई0 मे सीजन ऑफ जायंट्स , 2018 ई0 की माइकेल एंजिलों इंडलेस । तथा 2019 ई0 मे रिलीज साइन उसकी ऊपर बनाई गई अन्य महत्वपूर्ण फिल्मे है ।

 

माइकेल एंजिलों की प्रसिद्ध कृतिया

  1. पिएटा
  2. बारह संतो की प्रतिमा statue of twelve saints
  3. सिस्टाइन चैपल की छत के चित्र (Sistine chapel ceiling )
  4. अंतिम न्याय the last judgement
  5. आदम क उत्पत्ति the creation of aadam
  6. मरते हुए दास the dying slave
  7. डेविड
  8. पवित्र परिवार holy family
  9. स्नानार्थी bathers
  10. डे एंड नाइट
  11. हरक्युलिस
  12. टेद्दई मैडोना
  13. पिट्टी मैडोना
  14. मैडोना एंड चाइल्ड
  15. वुडेन क्रूसिफाइड (मूर्ति )
  16. हरक्युलिस (मूर्ति )
  17. सेंट जॉन द बैप्टिस्ट (मूर्ति )
  18. क्यूपिड (मूर्ति )
  19. बेक्कस
  20. पिता

 

 

इन्हे भी पढे –

 

Leave a Comment