माइकेल एंजिलों
माइकेल एंजिलों पुनर्जागरण समय मे हुए ।
माइकेल एंजिलों का जन्म 6 मार्च 1475 ई0 को इटली के कैपरेस मे हुआ था । जंहा उसके पिता एक रेजीडेंट न्यायाधीश थे ।
माइकेल एंजिलों प्रधानतः मूर्तिकार तथा गौणतः चित्रकार था इसके अलावा वह वास्तुकार तथा कवि भी था
उसे ए स्कल्पचर हू पेंटेड से संबोधित किया जाता है ।
माइकेल एंजिलों चित्रकार ओर मूर्तिकार दोनों था ।
जूलियानों मकबरा माइकेल एंजिलों की कृति है ।
माइकेल एंजिलों ने आरंभ मे दोमेनिको घिरलैंडियो से कला की शिक्षा प्राप्त की ।
माइकेल एंजिलों ने घिरलैंडियो से भित्ति चित्रण सीखा था ।
माइकेल एंजिलों ने अपनी प्रसिद्ध कृति पिएटा या करुणा का निर्माण 1498-1499 ई0 के मध्य सेंट पीटर्स के गिरजाघर वेटिकन सिटी (इटली ) के लिए किया। 174 सेमी0 * 195 सेमी0 (68.5 इंच * 76.8 इंच ) की यह प्रतिमा करारा मार्बल से निर्मित है । इस कृति मे ईसा के सूली के पश्चात उनके शरीर को उनकी माँ मेरी की गोद मे लेते हुए दिखाया गया है ।जिसमे असीम वेदना का भाव झलकता है ।
पिएटा मूर्ति माइकेल एंजिलों ने 25 वर्ष की आयु मे बनाई थी ।
पिएटा मूर्ति मे करुण रस की उत्पत्ति हुई थी ।
फ्लोरेन्स मे माइकेल एंजिलों ने डेविड , वर्जिन मेरी बारह संतो की प्रतिमाओ इत्यादि का निर्माण किया ।
फ्लोरेन्स के शिल्पी संघ ने बेप्टिस्ट्री के कांस्य द्वारो के लिए प्रतियोगिता 1401 ई0 मे आयोजित की थी ।
माइकेल एंजिलों की नारी आकृतियो मे पुरुषत्व विशेषता मिलती है ।
क्रिएसन ऑफ वर्ल्ड ( संसार की उत्पत्ति ) भित्ति चित्र माइकेल एंजिलों ने बनाया था ।
1508-1512 ई0 के मध्य माइकेल एंजिलों ने वेटिकन शहर मे स्थित सिस्टाइन चैपल की छत का फ्रेसको भित्ति चित्र बनाया । इस भित्ति चित्र मे उसने भित्ति पर सबसे ऊपर मोसेस व ईसा की कथाओ का चित्रण किया। इससे नीचे पूर्वजो , नग्न दासों, धर्मदूतों इत्यादि का चित्रण किया ।
रोंदनिनि पिएटा (1552-1564 ई0 संगमरमर 195 सेमी0 ऊंची संग्रह कैस्टेल्लो स्फोर्जेस्को , मिलन ) नामक मूर्ति को माइकेल एंजिलों ने बनाया था ।
माइकेल एंजिलों द्वारा निर्मित मूर्ति डेविड (1502-1504 ई0 के बीच ) का माध्यम करारा मार्बल है ।
माइकेल एंजिलों द्वारा निर्मित डेविड की कुल ऊंचाई 17 फिट (5.17 मी0 )है ।
माइकेल एंजिलों ने डेविड की मूर्ति फ्लोरेन्स मे बनाई थी ।
माइकेल एंजिलों के लिए कला का अंतिम लक्ष्य नग्न मानव आकृतिया था ।
बरोक कला का पिता माइकेल एंजिलों को कहा जाता है ।
माइकेल एंजिलों की डेविड मूर्ति एकेडमी ऑफ फाइन आर्टस फ्लोरेन्स मे है ।
पॉप जूलियस द्वितीय का मकबरा माइकेल एंजिलों ने बनाया था ।
इतालवी उच्च पुनर्जागरण कलाकार माइकेल एंजिलों बुआनारोट्टी की संगमरमर मूर्ति मोसेस (1513-1515 ई0 ) वर्तमान मे सैन पीएत्रों इन विंकोली रोम (इटली ) मे सुरक्षित है ।
वर्ष 1513 से 1516 ई0 के मध्य संगमरमर की 2.15 मी0 (7.4 )ऊंची माइकेल एंजिलों द्वारा निर्मित मूर्ति मरते हुए दास लुब्र पेरिस मे सुरक्षित है ।
एगनी एंड इक्सटेसी (1965 ई0 ) फिल्म माइकेल एंजिलों की कहानी है ।
पुनरुत्थान काल मे इटली के दोनातेल्लों ने मूर्ति शिल्पी ने कॉपर स्मेल्टिंग प्रासेज से ढलाई की थी ।
डेविड के मूर्तिकार दोनातेल्लों (परंतु माइकेल एंजिलों की डेविड मूर्ति सर्वाधिक प्रसिद्ध ) है
बालो के चित्रण के लिए ड्यूरर कलाकार विशेष प्रसिद्ध था ।
द ग्रेट ट्रीफल कार ड्यूरर की कृति है ।
लब्ज ऑफ जुपीटर कैरावेज्जियों चित्रकार की रचना है ।
सेक्रेड एंड प्रोफेन लव टीशियन ने चित्रित किया ।
टीशियन द्वारा चित्रित सेक्रेड एंड प्रोफेन लव बर्घेस गैलरी, रोम
सिस्टाइन चैपल (वेटिकन सिटी ) पर 1505-1512 ई0 के मध्य बनाए गए फ्रेस्को भित्ति चित्र माइकेल एंजिलों कलाकार के है ।
सिस्टाइन चैपल की छत पर (500 वर्ग मीटर क्षेत्र मे ) माइकेल एंजिलों ने 1508 ई0 से 1512 ई0 के मध्य उत्पत्ति की किताब (book of genesis ) के आधार पर करीब 300 से अधिक चित्रो को निर्मित किया।
छत के भित्ति चित्रो को कुल 9 भागो मे बांटा गया है ।
- मानव का निर्माण
- प्रकाश व अंधकार का भगवान द्वारा विभक्तिकरण
- पृथ्वी को भगवान आशीर्वाद देते हुए
- आदम का निर्माण
- ईव का निर्माण
- मोह ओर पतन
- नूह का बलिदान
- प्रलय
- नूह का नशा
सिस्टाइन चैपल की छत पर बने चित्रो मे उसने अपना नाम मूर्तिकार माइकेल एंजिलों लिखा है । इन चित्रो मे अंतिम न्याय (the last judgement ) व आदम की उत्पत्ति (the creation of adam ) सबसे श्रेष्ठ है ।
प्रसिद्ध पॉप जूलियस द्वितीय के मकबरे को माइकेल एंजिलों ने डिजाइन किया था । इस मकबरे मे विशालकाय 40 मूर्तिया बनी है । यह कार्य 1505-1545 ई0 के बीच समाप्त हुआ था । इस मकबरे मे माइकेल एंजिलों ने अपनी विख्यात व प्रमुख ,मूर्तियो का सर्जन किया जिसमे से मोसेज की संगमरमर प्रतिमा सबसे भव्य है ।
1513 ई0 मे पॉप जूलियस द्वितीय के मकबरे मे ही उसके द्वारा निर्मित प्रतिमा मरते हुए दास (the dying slave ) उल्लेखनीय है । 2.15 मीटर (7’4’’) ऊंची तथा संगमरमर निर्मित यह प्रतिमा वर्तमान मे लुव्र साग्रहालय पेरिस मे प्रदर्शित है ।
1501 -1504 ई0 के मध्य माइकेल एंजिलों द्वारा निर्मित मूर्ति डेविड है इस मूर्ति को पुनरुत्थान कालीन मूर्तिकला का मास्टरपीस कहा जाता है । इस मूर्ति की ऊंचाई 5.17 मी0 (17.0 फिट ) है । यह संगमरमर (मार्बल ) से निर्मित है तथा नग्नावस्था मे है । वर्तमान मे यह प्रतिमा गैलेरिया डेल अकेडमिया , फ्लोरेन्स मे सुरक्षित है ।
1503- 1504 ई0 के मध्य मे पैनल पर ऑयल एंड टेम्परा माध्यम मे उसने डोनी टोंडो या डोनी मैडोना या पवित्र परिवार (holy family) का चित्रण किया । यह वर्तमान मे उफीजी गैलरी मे सुरक्षित है ।
माइकेल एंजिलों प्रथम कलाकार था जिसके जीवन काल मे ही उसकी दो जीवनिया प्रकाशित हुई । प्रथम जीवनी वसारी द्वारा लिखित कलाकारो की जीवनियों मे सम्मिलित थी जो 1550 ई0 मे पूर्ण हुई दूसरी जीवनी उसके शिष्य अस्कानियों कोंडवी द्वारा 1523 ई0 मे प्रकाशित हुई थी ।
बैटल ऑफ सेंटोर्स माइकेल एंजिलों द्वारा बनाई गई रिलीफ़ (उभरी हुई नक्काशी ) है इसे उसने 1492 ई0 मे लोरेंजों डी मैडिसी के संरक्षण मे बनाया था । इसके पूरा होने के तुरंत बाद उसकी मृत्यु हो गई । संगमरमर माध्यम मे 84.5 सेमी0 * 90.5 सेमी0 (33.3 इंच *35.6 इच ) आयाम वाली यह कृति इटली के फ्लोरेन्स मे कासा बुओनरोटी मे प्रदर्शित है ।
लियोनार्डो एवं माइकेल एंजिलों ऐसे दो महान कलाकार थे जिन्होने अपने कुछ महान कार्यो को अधूरा छोड़ दिया था ।
18 फरवरी 1564 ई0 को 88 वर्ष की उम्र मे रोम मे इस महान कलाकार का निधन हो गया ।
माइकेल एंजिलों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को उकेरती चर्चित फिल्मे बनाई गई । वर्ष 1965 ई0 मे निर्देशक कारोल रीड ने माइकेल एंजिलों के जीवन पर आधारित फिल्म एगनी एंड इक्सटेसी बनाई थी जो की काफी प्रशंसित रही । इसके अलावा 1964 ई0 मे विटा डि माइकेल एंजिलों, 1990 ई0 मे ए सीजन ऑफ जायंट्स , 2018 ई0 की माइकेल एंजिलों इंडलेस । तथा 2019 ई0 मे रिलीज साइन उसकी ऊपर बनाई गई अन्य महत्वपूर्ण फिल्मे है ।
माइकेल एंजिलों की प्रसिद्ध कृतिया
- पिएटा
- बारह संतो की प्रतिमा statue of twelve saints
- सिस्टाइन चैपल की छत के चित्र (Sistine chapel ceiling )
- अंतिम न्याय the last judgement
- आदम क उत्पत्ति the creation of aadam
- मरते हुए दास the dying slave
- डेविड
- पवित्र परिवार holy family
- स्नानार्थी bathers
- डे एंड नाइट
- हरक्युलिस
- टेद्दई मैडोना
- पिट्टी मैडोना
- मैडोना एंड चाइल्ड
- वुडेन क्रूसिफाइड (मूर्ति )
- हरक्युलिस (मूर्ति )
- सेंट जॉन द बैप्टिस्ट (मूर्ति )
- क्यूपिड (मूर्ति )
- बेक्कस
- पिता
इन्हे भी पढे –
- आरंभिक ईसाई कला (Early Christian Art )
- बाइंजेंटाइन कला Byzantine Art
- गोथिक कला Gothic Art
- रोमनस्क शैली Romanesque Art
- पुनर्जागरण कालीन कला Renaissance Art
- लियोनार्डो द विंची
- माइकेल एंजिलों Michel angelo
- रैफेल सैंजिओ
- आरंभिक पुनरुत्थान कालीन कला Early Renaissance Art
- बरोक तथा रोकोको कला
- चरम पुनरुत्थान कालीन कला (High Renaissance Art)
- नवशास्त्रीयतावाद (Neo-Classicism )
- स्वच्छंदतावाद / रोमांसवाद Romanticism
- जोसेफ मेलार्ड विलियम टर्नर
- ब्रिटिश व्यक्ति-चित्रण एवं दृश्य-चित्रण
- बार्बिजा स्कूल , प्राकरैफेलवाद
- जॉन कांस्टेबल John Constable
- यथार्थवाद Realism