गगेन्द्रनाथ टैगोर
गगेन्द्र नाथ का जन्म 17 सितम्बर 1867 को कलकत्ता के जोरासाको पश्चिम बंगाल मे हुआ था ।
गगेन्द्रनाथ की मृत्यु 14 फरवरी 1938 को हुई थी ।
गगेन्द्रनाथ के पिता का नाम गुणेन्द्रनाथ टैगोर ओर द्वारिकानाथ टैगोर के पोते थे ।
चाचा रवीन्द्रनाथ टैगोर थे
भाई अवनीन्द्रनाथ टैगोर थे ।
भारत मे जन्मे चित्रकार एवं कार्टूनकार थे ।
बाल्यकाल से ही गगेन्द्र्नाथ ठाकुर ने अपने परिवार मे बुद्धिजीवी पुरुषो को देखा था । प्रख्यात लेखक ,दार्शनिक ,नाटककार ,अभिनेता ,एवं संगीतज्ञ के साथ ही राजपूत ,मुगल शैली की चित्रावली का जो संग्रह आपके पास था , फलस्वरूप आपकी सर्जना भी इस ओर शनैः-शनैः पनपी ।
इस शताब्दी मे प्रारम्भ मे दो जापानी चित्रकार ताइकोन व हिशीदा टैगोर परिवार से मिलने आए । अवनीन्द्र नाथ तथा गगेन्द्र नाथ ने उनकी तकनीकी विधियो मे अधिक रुचि दिखाई । आपके द्वारा बनाए प्राकृतिक दृश्य-चित्रो मे जापानी प्रभाव स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है ।
गगेन्द्रनाथ ने किसी भी प्रकार की शिक्षा नही ली थी जल छविकार हरिनारायन बंधु उपाध्याय के संरक्षण मे उन्होने प्रशिक्षण लिया इसके बाद ही वे कला मे परिपक्व हुए थे ।
गगेन्द्र्नाथ अवनीन्द्र नाथ के बड़े भाई थे ।
बड़े भाई अवनीन्द्र नाथ के साथ मिलकर 1907 मे इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरियंटल आर्ट की स्थापना की
एक भारतीय चित्रकार ओर बंगाल स्कूल के कार्टूनिस्ट थे अपने भाई अवनीन्द्र नाथ टैगोर के साथ उन्हे भारत के सबसे शुरुआती आधुनिक कलाकारो मे गिना जाता है ।
चेतन्य महाप्रभु चरितमाला वाश तकनीक मे जन्म से देहत्याग तक 21 चित्र बनाए ।
सन 1912 ई0 मे रवीन्द्र नाथ टैगोर की कृति जीवन स्मृति पर आधारित चित्र शृंखला तैयार की थी ।
1914 मे पेरिस मे भारतीय चित्रो की एक प्रदर्शिनी हुई जिसमे गगेन्द्र नाथ ठाकुर के भी 6 चित्र प्रदर्शित हुए थे ।
1921 से उन्होने घनवादी शैली मे प्रयोग आरंभ किए ।
1922 मे स्टेला क्रेमरीश ने सर्वप्रथम उन्हे एक भारतीय घनवादी चित्रकार कहा ।
भारतीय घनवादी शैली के प्रथम चित्रकार थे ।
भारत के व्यंग्य चित्रण के आरंभिक कलाकारो मे से वे एक थे ।
प्रथम प्रख्यात भारतीय व्यंग्य चित्रकार थे ।
1922 मे डॉ0 स्टेला क्रेमरीश ने सर्वप्रथम रूपम पत्रिका अपने लेख मे चित्र प्रकाशित हुए ।
ईसा के जीवन पर आधारित चित्र भी बनाए थे ।
जलियावाला बाग हत्याकांड पर बनाया हुआ कार्टून चित्र – पंजाब मे अमन की वापसी (पीस रेस्टोरड इन पंजाब )
इनकी कार्टून सीरीज –दी स्ट्रीम
भारतीय डाक ओर टेलीग्राम विभाग ने 111 वीं जयंती पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया ।
गगेन्द्रनाथ ने प्रसिद्ध जापानी चित्रकार ओंकाकुरा से चित्रण विध्या सीखी थी ।
गगेन्द्र नाथ ठाकुर के प्रमुख चित्र –
रवीन्द्र नाथ का व्यक्ति चित्र (पोट्रेट ) बनाया तैलरंग मे
मकान का भीतरी भाग
,रात्रि मे शहर
रात्रि मे दुर्गा पुजा
आधी रात मे गुजरते जुलूस
प्रकाश की प्रथम किरण
द फेयरी प्रिंसेस
अंधेरी रात मे टिमटिमाती सड़क की रोशनी ।
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर चैतन्य से संबन्धित कितने चित्र बनाए थे ।
-21 चित्र
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर के प्रतिभा का परिचायक कौनसा चित्र है ।
-स्वप्निल देश
- बंगाल होम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संस्थान की स्थापना किसने किया था ।
-गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर का सर्वश्रेष्ठ चित्र कौनसा है ।
-प्रकाश की प्रथम किरण
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर की तुलना किससे किया गया है ।
-एलनपो से
- परियो पर आधारित चित्र का निर्माण किसने किया था ।
-गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर की मृत्यु कब हुई थी ।
-1938 पक्षाघात बीमारी से
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा रचित पुस्तके कौन सी है ।
- विरूपवज्र
- अद्वैत लोक
- मोदोर बहादुर
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर ‘बालरूम डांस’ 1915-16 ई0 कागज पर स्याही ओर जलरंग , संग्रह कहाँ स्थित है ।
-राष्ट्रिय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर ने जलरंग की शिक्षा किससे प्राप्त की थी ।
-ब्रिटिश शैली के प्रख्यात रंग चित्रकार हरीनारायन बंदोपाध्याय
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर ने 1902 ई0 चित्रकला की शिक्षा किससे प्राप्त की थी ।
-याकोहामा ताइकोन ओर हिशीदा
- किस जापानी कलाकार ने गगेन्द्रनाथ ठाकुर को चित्रकर्म हेतु प्रेरित किया था ।
-कोकुजों ओंकाकुरा
- 27 अप्रैल 1907 ई0 को ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरियंटल आर्ट नामक संस्था की आधारशिला किस आधुनिक भारतीय चित्रकार ने रखी थी ।
-गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- भारत के प्रथम घनवादी चित्रकार थे ।
-गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- भारत के प्रथम कार्टूनिस्ट कौन थे ।
-गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- आधुनिक व्यंग्य चित्रो के जनक थे ।
-गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- ‘गोल्ड तथा इंडियन इंक’ से बने गगेन्द्रनाथ ठाकुर के चित्र का नाम बताए ।
-फेयरी लैंड
- ‘पूरी के भूदृश्य’ किसने बनाए ।
-गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा ‘ए क्यूबिस्ट सिटी’ को किस माध्यम मे चित्रित किया गया था ।
-जलरंग
- वर्ष 1925 ई0 की प्रसिद्ध पेंटिंग ‘जादूगर के पेंटर’ है ।
गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- ‘सात भाई चंपा (संग्रह: विक्टोरिया मेमोरियल हाल कोलकाता ) किसका चित्र है ।
गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- ‘प्रणयदुत’ (कैनवास पर तैलरंग ,संग्रह : राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली ) के चित्रकार है ।
गगेन्द्रनाथ ठाकुर
- गगेन्द्रनाथ ठाकुर ने कुल कितने चित्र बनाए
1000 चित्र जिनमे स्केच ,ड्राइंग ,,स्याही ओर जलरंग निर्मित चित्र है ।
इन्हे भी पढे –
- छापा कला क्या है ?,छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ,छापा कला कितने प्रकार की है ,मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update
- चित्रकला के तत्व
- भारत के महत्वपूर्ण कला ग्रुप
- भारत की कला संबन्धित पुस्तक व लेखक ,भारतीय चित्रकार ,भारतीय मूर्तिकार ,प्रिंटमेकर कलाकार
- भारत के प्रमुख वाद , विश्व के प्रमुख वाद ,प्रमुख यूरेपियन शैलिया का उदय, भारत के घनवादी कलाकार
- भारतीय चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र श्रंखला, भारतीय चित्रकारों के नाम व उनको दी गई उपाधि व उपनाम , भारत के प्रमुख नगर एव उनके वास्तुकार
- भारत के प्रमुख कार्टूनिस्ट,अशोक के शिलालेख,भारत के महत्वपूर्ण मन्दिर ,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- कला के क्षेत्र मे भारत रत्न, पदम विभूषण ,पदम भूषण ,पदम श्री ,कालिदास सम्मान ,से सम्मानित कलाकार
- महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम
- पहाड़ी चित्रकला शैली (1700-1900)ई0 उप शैलिया, उत्कर्ष काल ,एव सम्पूर्ण पहाड़ी शैली कि विशेषताए
- मण्डी शैली
- कुल्लू शैली
- कांगड़ा शैली
- चम्बा शैली के चित्रकार ,विषय वस्तु , एव विशेषताए
- बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल ,चित्रो कि खोज, प्रमुख चित्रकार ,विषय वस्तु एव विशेषताए
- गुलेर शैली कि स्थापना ओर प्रमुख चित्रकार , एव विशेषताए 2023 update
- सिंधु घाटी की सभ्यता (the indus valley civilization )3500 ईसा पू0 से 2500 ईसा पू0 टीजीटी, पीजीटी art ,upsc exam के लिए 2023 अपडेट
- https://studyglob.com/
- अजंता की गुफाये (200 ईसा पूर्व से 650 ईस्वी तक ) टीजीटी,पीजीटी ,upsc,net ,jrf तैयारी के लिए 2023 अपडेट
- एलोरा गुफा ( राष्ट्रकूट काल 4 वीं शती -12 वीं शती ) tgt ,पीजीटी, upsc व अन्य इतिहास की जानकारी के लिए 2023अपडेट
- जोगीमारा की गुफा मौर्यकालीन गुफा 300 ईसापूर्व tgt,pgt,upsc व अन्य सरकारी नौकरी के लिए 2023 update
- सिततनवासल की गुफा (पांडव काल ) 7 वीं शताब्दी से 9 वीं शती ( टीजीटी ,पीजीटी ,यूपीएससी net ,jrf की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए 2023 अपडेट )
- बाघ गुफा (बौद्ध कालीन 200 ईसा पूर्व से 600 ईशवी ) 2023 अपडेट
- एलिफैण्टा की गुफा ( 600 ई. से 900 ई . ) का रोचक इतिहास 2023 update tgt pgt art ke liye जरूर पढ़ें
- बादामी गुफा ( चालुक्य काल ) 650-1000 ई. tgt,pgt, upsc exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 अपडेट
- भीमबेटिका गुफा टीजीटी,पीजीटी,art ,upsc ,नेट,jrf exam के लिए महत्वपूर्ण 2023 update
- कला के तकनीक माध्यम
- कला के तत्व ,कला के कितने भाग होते हैं? चित्रकला का कौन-सा तत्व सबसे महत्वपूर्ण है और क्यों?
- चित्रकला षडांग ,भारतीय चित्रकला के 6 अंग
- कला का अर्थ , कला के प्रकार ,कला की परिभाषा
- संयोजन के सिद्धान्त व परिप्रेक्ष्य
- भारतीय चित्रकला का इतिहास
- राजस्थानी शैली
- मेवाड़ शैली
- मारवाड़ शैली
- हाड़ौती शैली
- ढूँढार शैली
- मुगल काल ,जंहागीर काल शाहजंहा ,औरगजेब
- मुगलकालीन चित्रकला
- नाथद्वार शैली
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गुजराती शैली, अपभृंश शैली
- कम्पनी शैली
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil
- हेलेनिस्टिक युग (Hellenistic Period )
- शास्त्रीय युग (classical Period )
- क्रीटन माइसीनियन तथा यूनानी कला
- मेसोपोटामिया की कला
- मिस्त्र की कला
- सल्तनत कला
- वैदिक कला
- भूपेन खक्खर
- सोमनाथ होर Somnath Hor
- रामगोपाल विजयवर्गीय