एम.एफ. हुसैन M.F. Huain
(मक़बूल फिदा हुसैन )
- इनका जन्म पंढरपुर (जिला –शोलापुर, महाराष्ट्र ) मे 17 सितंबर,1915 को हुआ था। बचपन मे हुसैन की माँ का देहांत हो गया था । इसके बाद एम.एफ. हुसैन अपने पिता के साथ इंदौर चले गए ,जंहा उनकी प्रारम्भिक शिक्षा हुई , आगे की शिक्षा उन्होने बंबई के जे0जे0 स्कूल ऑफ आर्ट मे ली ।
- भारत सरकार ने एम.एफ. हुसैन को पदमश्री (1966) ,पदमभूषण(1973) ओर पदमविभूषण(1991) से सम्मानित किया ।
- एम.एफ. हुसैन को आधुनिक भारतीय कलाकार के रूप मे जाना जाता है । इन्होने अपनी चित्रकला को शृंखलाओ के माध्यम से बनाया है ।
- एम.एफ. हुसैन को वर्ष 2007 मे मैसूर विश्वविध्यालय बनारस हिन्दू विश्वविध्यालय तथा जामिया मिलिया विश्वविध्यालय से डॉक्टर की मानद उपाधि प्रदान की गई ।
- इनके द्वारा बनाई गई पहली फिल्म ‘थ्रू दी आइज़ ऑफ ए पेंटर’ (चित्रकार की दृष्टि से ) को बर्लिन उत्सव मे दिखाया गया ओर उसे ‘गोल्डेन बियर’ पुरुस्कार प्राप्त हुआ ।
- एम.एफ. हुसैन ने अपने कैरियर की शुरुआत सिनेमा पोस्टर ओर कट आउट पेंटर के रूप मे की थी ।
- इनके द्वारा बनाई गई भारतीय देवी-देवताओ की विवादित पेंटिंग के विरोध की वजह से इन्होने वर्ष 2006 मे भारत छोड़ दिया ।
- एम.एफ. हुसैन ने हिन्दू देवी देवताओ का आधुनिक चित्रण किया । इन चित्रो को नग्न रूप से प्रदर्शित किया गया था , जिस कारण इन्हे विरोध ओर यातना झेलनी पड़ी थी ओर अंत मे वर्ष 2006 मे इन्हे भारत देश छोड़ना पड़ा था ।
- वर्ष 2010 मे उन्हे कतर की नागरिकता प्राप्त हो गई । वर्ष 2011 मे इनकी मृत्यु लंदन मे हो गई थी ।
- देवलाली कर डेली कॉलेज इंदौर मे अध्यापक थे । वही पर एम.एफ. हुसैन ओर एन. एस. बेंद्रे ने उनसे पेंटिंग की शिक्षा प्राप्त की थी ।
- एम.एफ. हुसैन प्रसिद्ध ‘नीली रात’ के चित्रकार है । इनकी कला यथार्थवादी चित्रांकन से लेकर उन्नीसवी शताब्दी की ब्रिटिश अकादमी परंपरा से संभावित शैली का प्रतिनिधित्व करती है । इन्होने कई फिल्मे बनाई जिनमे मीनाक्षी, गज गामिनी , थ्रू दी आइज़ ऑफ ए पेंटर आदि इनकी प्रमुख फिल्मे है । साथ ही सुप्रसिद्ध चित्र शृंखलाए भी बनाई है ।
एम.एफ. हुसैन के चित्र –
- सरस्वती
- मदर टेरेसा
- घोड़े
- माधुरी
- जमीन
- लैंप ओर मकड़ी के बीच दो स्त्रिया का संवाद
- मुर्गा
- अंतिम भोज (लास्ट सपर) राइडर्ज
- आपातकाल
- ढोलकिया
- नीली रात
- जापान मे प्रेमी
- दुपट्टों मे तीन औरते
- बनारस के घाट तथा भारतमाता (यह चित्र काफी विवादास्पद रहा था )
- थीम ऑफ बगदाद
- कर्बला
- जय हनुमान
- महाभारत
- फूलन देवी
- अकेली सीता
- एम.एफ. हुसैन के प्रमुख चित्र भारतीय सभ्यता श्रेणी के अंतर्गत विक्टोरिया ओर अल्बर्ट संग्रहालय लंदन मे है ।
- एम.एफ. हुसैन चित्रकार घड़ी एकल करने का शौक रखता था ।,
- माधुरी दीक्षित, तब्बू, उर्मिला मातोंडकर, अमृता राव का व्यक्ति चित्र एम.एफ. हुसैन ने बनाया था ।
- एम.एफ. हुसैन ओर सूजा के कहने पर पैग ग्रुप मे सन 1947 मे शामिल हुए थे ।
- दौड़ते हुए अश्व के साथ भूमि पर लुढ़कता बादामी सूर्य एम.एफ. हुसैन का चित्र है ।
- नारी के जांघ पर बैठा गिद्ध एम.एफ. हुसैन का चित्र है ।
- एम.एफ. हुसैन ने पाब्लों पिकासो यूरोपीय चित्रकार के संग प्रदर्शिनी किए थे ।
- एम.एफ. हुसैन को सन 1973 ई0 मे गणतत्र दिवस पर भारत सरकार ने पदमभूषण अवार्ड दिया था ।
- हुसैन राज्य सभा के सदस्य 1987ई0 मे बने ।
- एम.एफ. हुसैन चित्रो की प्रदर्शिनी 1947 ई0 मे किए थे ।
- एम.एफ. हुसैन जलरंग मे दृश्य चित्रण करते थे ।
- एम.एफ. हुसैन की प्रथम फिल्म गज गामिनी थी ।
- हुसैन की फिल्म मीनाक्षी एटेल ऑफ थ्री सिटीज फिल्म मे 3 शहर हैदराबाद ,जैसलमेर,प्रयागराज शहरो को दिखाया गया
- 1963 ई0 मे चित्रित ‘फरी’ नामक पेंटिंग (नियो इमप्रेसनिज़्म प्रभाव वाली ) एम.एफ. हुसैन की है ।
- एम.एफ. हुसैन की कृति ‘लैम्प ओर मकड़ी के बीच’ की तुलना पिकासो की ‘अविन्यों की स्त्रिया’ पेंटिंग के साथ की जाती है ।
- एम.एफ. हुसैन द्वारा निर्मित ‘पोट्रेट’ ऑफ डॉ जाकिर हुसैन’ (1966 , कैनवास पर तैल रंग ) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय नई दिल्ली मे है ।
- एम.एफ. हुसैन के साथ संयुक्त रूप से बनाई ‘शाहरुख खान’ पेंटिंग ‘अनारकली’ जून 2007 मे लंदन के नीलामी घर बोन्हैम्स मे 160000 पौंड मे नीलाम की गई थी
- एम.एफ. हुसैन को समकालीन कलाधारा के लिए प्रमुख रूप से जाना जाता है ।
- एम.एफ. हुसैन ने एकल प्रदर्शिनी मुंबई मे जंहा आर्ट गैलरी मे प्रदर्शित किए ।
- एम.एफ. हुसैन का केंद्रीय ललित कला अकादमी का प्रथम पुरुस्कार 1955 ई0 मे मिला ।
- एम.एफ. हुसैन ने बिन बाजे बारात फिल्म को 100 बार देखा था ।
- मुक्तिबोध की कविताओ पर आधारित चित्र एम.एफ. हुसैन ने बनाया था ।
- वर्ष 1964 मे एम.एफ. हुसैन की पहली यूएसए प्रदर्शिनी लगी थी ।
- एम.एफ. हुसैन के कलागुरु दामोदर देवलालीकर थे ।
- एम.एफ. हुसैन सिनेमाघरों का पोस्टर बनाता था।
- हुसैन का कपल नामक चित्र क्रिस्टी की नीलामी मे डेढ़ लाख डॉलर मे बिका था ।
- हुसैन की पत्नी का नाम फाजिला था ।
- विदेश मे एम.एफ. हुसैन के चित्रो की प्रथम एकल प्रदर्शिनी 1952 मे ज्यूरीख (स्विट्जरलैंड) मे हुई थी ।
- एम.एफ. हुसैन द्वारा निर्मित ‘महाभारत शृंखला’ के चित्रो का सतह हस्तनिर्मित कागज है ।
- एम.एफ. हुसैन को मनमौजी कलाकार कहा जाता है ।
- एम.एफ. हुसैन के कृतियों को प्रसिद्ध होमी जंहागीर भाभा ने खरीदे थे ।
- हुसैन शैली की विशेषता मोटी रेखाओ मे घिरी आकृतिया ।
- हुसैन पर घनवाद कलावाद का प्रभाव है ।
- हुसैन ने वर्ष 2000 मे गजगामिनी नामक फिल्म माधुरी दीक्षित के ऊपर बनाई थी ।
- एम.एफ. हुसैन की फिल्म ‘गजगामिनी’ मे माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान ओर नसीरुद्दीन शाह ने अभिनय किया था ।
- भारत मे अब तक के सबसे विवादित कलाकार एम.एफ. हुसैन है ।
- जार्डन रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टूडिज़ सेंटर 2010 ई0 मे हुसैन को 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानो मे से एक माना था ।
- 9 जून 2011 को 95 वर्ष की आयु मे एम.एफ. हुसैन की मृत्यु लंदन के ब्रोमपटन अस्पताल मे हुई थी ।
- हुसैन को मरणोपरांत ब्रुकवूड कब्रिस्तान,लंदन मे दफनाया गया था ।
- हुसैन के अर्थ शृंखला के 125 चित्र को स्वरूप श्रीवास्तव ने खरीदा था ।
- एम.एफ. हुसैन सन 1982 ई0 मे 12 फिल्मों का निर्माण कर चुके थे ।
- एम.एफ. हुसैन को ललित कला अकादमी की ओर से ललित कला रत्न का पुरुस्कार 2004 मे दिया गया था ।
- एम.एफ. हुसैन ने ‘नूतन’ ओर तनुजा जैसी नामचीन अभिनेत्रियों के लिए फर्नीचर बनाया था ।
- एम.एफ. हुसैन कलाकार को ‘पिकासो’ के बराबर माना जाता है ।
- एम.एफ. हुसैन को भारत का पिकासो भी कहा जाता है ।
- एम.एफ. हुसैन की बनाई स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है जिस पर 17 सितंबर 1982 ई0 को भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया गया ।
- मुंबई के प्रथम होडिंग्स पेंटर मि0 मिन्डे थे ।
- मुंबई के दूसरे होडिंग्स पेंटर एम.एफ. हुसैन थे ।
- एम.एफ. हुसैन प्रसिद्ध है अपने घोडा चित्रो के लिए ।
- हुसैन के अश्व शृंखला के दो विशेष चित्र ‘द हॉर्स दैट लुक्ड बैक’1967 ई0 सन परसुइड बाईहारसेज’ 1961 ई0
- ‘भारत माता’ एम.एफ. हुसैन ने चित्रित किया जो की एक अति विवादित चित्र है ।
- एम.एफ. हुसैन की पेंटिंग ‘भारत माता’ का माध्यम एक्रेलिक ऑन कैनवास है ।
- एम.एफ. हुसैन की सर्वविवादित पेंटिंग ‘नग्न भारत माता’ गुलाबी रंग मे निर्मित है ।
इन्हे भी पढे –
- छापा कला क्या है ?,छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ,छापा कला कितने प्रकार की है ,मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update
- चित्रकला के तत्व
- भारत के महत्वपूर्ण कला ग्रुप
- भारत की कला संबन्धित पुस्तक व लेखक ,भारतीय चित्रकार ,भारतीय मूर्तिकार ,प्रिंटमेकर कलाकार
- भारत के प्रमुख वाद , विश्व के प्रमुख वाद ,प्रमुख यूरेपियन शैलिया का उदय, भारत के घनवादी कलाकार
- भारतीय चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र श्रंखला, भारतीय चित्रकारों के नाम व उनको दी गई उपाधि व उपनाम , भारत के प्रमुख नगर एव उनके वास्तुकार
- भारत के प्रमुख कार्टूनिस्ट,अशोक के शिलालेख,भारत के महत्वपूर्ण मन्दिर ,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- कला के क्षेत्र मे भारत रत्न, पदम विभूषण ,पदम भूषण ,पदम श्री ,कालिदास सम्मान ,से सम्मानित कलाकार
- महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम
- पहाड़ी चित्रकला शैली (1700-1900)ई0 उप शैलिया, उत्कर्ष काल ,एव सम्पूर्ण पहाड़ी शैली कि विशेषताए
- मण्डी शैली
- कुल्लू शैली
- कांगड़ा शैली
- चम्बा शैली के चित्रकार ,विषय वस्तु , एव विशेषताए
- बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल ,चित्रो कि खोज, प्रमुख चित्रकार ,विषय वस्तु एव विशेषताए
- गुलेर शैली कि स्थापना ओर प्रमुख चित्रकार , एव विशेषताए 2023 update
- सिंधु घाटी की सभ्यता (the indus valley civilization )3500 ईसा पू0 से 2500 ईसा पू0 टीजीटी, पीजीटी art ,upsc exam के लिए 2023 अपडेट
- https://studyglob.com/
- अजंता की गुफाये (200 ईसा पूर्व से 650 ईस्वी तक ) टीजीटी,पीजीटी ,upsc,net ,jrf तैयारी के लिए 2023 अपडेट
- एलोरा गुफा ( राष्ट्रकूट काल 4 वीं शती -12 वीं शती ) tgt ,पीजीटी, upsc व अन्य इतिहास की जानकारी के लिए 2023अपडेट
- जोगीमारा की गुफा मौर्यकालीन गुफा 300 ईसापूर्व tgt,pgt,upsc व अन्य सरकारी नौकरी के लिए 2023 update
- सिततनवासल की गुफा (पांडव काल ) 7 वीं शताब्दी से 9 वीं शती ( टीजीटी ,पीजीटी ,यूपीएससी net ,jrf की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए 2023 अपडेट )
- बाघ गुफा (बौद्ध कालीन 200 ईसा पूर्व से 600 ईशवी ) 2023 अपडेट
- एलिफैण्टा की गुफा ( 600 ई. से 900 ई . ) का रोचक इतिहास 2023 update tgt pgt art ke liye जरूर पढ़ें
- बादामी गुफा ( चालुक्य काल ) 650-1000 ई. tgt,pgt, upsc exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 अपडेट
- भीमबेटिका गुफा टीजीटी,पीजीटी,art ,upsc ,नेट,jrf exam के लिए महत्वपूर्ण 2023 update
- कला के तकनीक माध्यम
- कला के तत्व ,कला के कितने भाग होते हैं? चित्रकला का कौन-सा तत्व सबसे महत्वपूर्ण है और क्यों?
- चित्रकला षडांग ,भारतीय चित्रकला के 6 अंग
- कला का अर्थ , कला के प्रकार ,कला की परिभाषा
- संयोजन के सिद्धान्त व परिप्रेक्ष्य
- भारतीय चित्रकला का इतिहास
- राजस्थानी शैली
- मेवाड़ शैली
- मारवाड़ शैली
- हाड़ौती शैली
- ढूँढार शैली
- मुगल काल ,जंहागीर काल शाहजंहा ,औरगजेब
- मुगलकालीन चित्रकला
- नाथद्वार शैली
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गुजराती शैली, अपभृंश शैली
- कम्पनी शैली
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil