ए. रामचंद्रन A .Ramchandran
‘अच्युतन रामचंद्रन नायर’ जिसे ए. रामचंद्रन के नाम से जाना जाता है , एक भारतीय चित्रकार है इनका जन्म 1935 ई0 मे केरल के अटींगल मे हुआ था ।
‘ए. रामचंद्रन ययाति शृंखला’ (संध्या) , 1986 ई0 कैनवास पर तैल संग्रह वडोदरा आर्ट गैलरी नई दिल्ली मे है ।
ए. रामचंद्रन ने कला की शिक्षा 1961 ई0 मे कला भवन शांतिनिकेतन से रामकिंकर बैज ओर विनोद बिहारी मुखर्जी के सानिध्य मे प्राप्त किया था ।
1965 ई0 मे ए. रामचंद्रन कला शिक्षा मे एक व्याख्यात के रूप मे जामिया मिलिया इस्लामिया मे नियुक्त किए गए ।
ए. रामचंद्रन नंदलाल बसु चित्रकार से प्रभावित थे ।
ए. रामचंद्रन ने अपनी प्रथम एक प्रदर्शिनी 1960 ई0 किए थे ।
डाक विभाग के अनेक टिकटों का डिजाइन ए. रामचंद्रन ने किया था ।
ए. रामचंद्रन जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविध्यालय, नई दिल्ली मे चित्रकला के प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष रहे।
ए. रामचंद्रन को ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ था ।
ए. रामचंद्रन चित्रकार ,मूर्तिकार तथा भित्ति चित्रकार थे ।
ए. रामचंद्रन का विवाह तान युवान चमेली (चीनी महिला) के साथ हुआ था ।
एक चित्रकार एक रूप मे ए. रामचंद्रन की वास्तविक ख्याति उनकी कृति मास्टरपीस म्यूरल ‘ययाति’ (1986) ई0 से हुई थी ।
‘ययाति विशाल भित्तिचित्र का आकार 60 फिट लंबाई ओर 7 फिट चौड़ाई है
ययाति कृति (1986 ई0 , कैनवास पर तैल रंग ) मे कुल 13 (सभी कांस्य मूर्तिया ) मूर्तिशिल्प है
ययाति कलाकृति को 1986 ई0 मे दिल्ली के वेदरा आर्ट गैलरी मे प्रदर्शित किया गया ।
ययाति (संध्या) महाभारत से संबन्धित है ।
ए. रामचंद्रन ने तमिलनाडू के चेन्नई के पास श्रीपेरबूदुर मे राजीव गांधी मेमोरियल मे एक ग्रेनाइट बेस- रिलीफ़ ( 20 फिट ऊंची) मूर्ति को 2003 मे पूरा किया गया।
ए. रामचंद्रन कलाकार ने केरल स्थित मंदिरो की मूर्तियो पर व्यापक अध्ययन व लेखन किया ।
केरल, अजंता के भित्तिचित्रों के अलावा ए. रामचंद्रन के चित्रो पर मैक्सिको के ओरोस्को, रिवेरा ओर सिकेरोस कलाकारो का प्रभाव है ।
ए. रामचंद्रन पर अभिव्यंजनवाद का प्रभाव है ।
विशाल कैनवास पर अंकित चित्र ‘काली पूजा’ (1972) तथा ‘कब्र खोदने वाले’ (1977) ए. रामचंद्रन का है ।
‘पोखरण’ (राजस्थान) के परमाणु विस्फोट से आहत ए. रामचंद्रन ने 1975 ई0 मे रागिनी चित्र शृंखला को तैयार किया था ।
रंगकर्मी ओर कला मर्मज्ञ इब्राहिम अल्काजी के विशेष आग्रह पर उनके लिए ए. रामचंद्रन ने भित्तिचित्र बनाए थे ।
ए. रामचंद्रन कलाकार ने राजस्थान की घुमक्कड़ जाति ‘गौडिया लोहार’ के स्त्री-पुरुषो के अनगिनत स्केच बनाए थे ।
युवावस्था मे पेशेवर गायक के रूप मे ए. रामचंद्रन कलाकार काम कर चुका है ।
ए. रामचंद्रन ‘आकाशवाणी तिरुवन्तपुरम’ मे गायक के रूप मे अपनी प्रतिभा को उजागर किया ।
रामचंद्रन की जापानी गुरु फुको अकीनों थी ।
1962 ई0 मे शांतिनिकेतन मे विजिटिंग प्रोफेसर के रूप मे फूकों अकीनों आई थी ।
2003 ई0 मे ए. रामचंद्रन कलाकार ने अपना प्रसिद्ध चित्र ‘लोटस पौण्ड’ निर्मित किया ।
ए. रामचंद्रन के चित्रो का संग्रह –
- नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली मे
- ललित कला अकादमी नई दिल्ली मे
- चंडीगढ़ संग्रहालय मे
- भारत भवन भोपाल
ए. रामचंद्रन के प्रसिद्ध चित्र –
- ययाति
- हन्ना एंड गोट्स
- पोट्रेट ऑफ यमुना
- कंचन ट्री एंड ड्रेगोंफ़्लाइज़
- चमेलियोन एंड द बटरफ्लाई
- ग्रीन लोटस पौण्ड
- इंडियन रेजरेकशन
- एनकाउंटर
- उर्वसी एंड पुरुरवा
- दि चेज़
- क्रिश्चियन
- मशीन
- काली पूजा
- न्यूक्लियर रागिनीज़ एंड ऑफ दि यादवाज़
इन्हे भी पढे –
- छापा कला क्या है ?,छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ,छापा कला कितने प्रकार की है ,मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update
- चित्रकला के तत्व
- भारत के महत्वपूर्ण कला ग्रुप
- भारत की कला संबन्धित पुस्तक व लेखक ,भारतीय चित्रकार ,भारतीय मूर्तिकार ,प्रिंटमेकर कलाकार
- भारत के प्रमुख वाद , विश्व के प्रमुख वाद ,प्रमुख यूरेपियन शैलिया का उदय, भारत के घनवादी कलाकार
- भारतीय चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र श्रंखला, भारतीय चित्रकारों के नाम व उनको दी गई उपाधि व उपनाम , भारत के प्रमुख नगर एव उनके वास्तुकार
- भारत के प्रमुख कार्टूनिस्ट,अशोक के शिलालेख,भारत के महत्वपूर्ण मन्दिर ,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- कला के क्षेत्र मे भारत रत्न, पदम विभूषण ,पदम भूषण ,पदम श्री ,कालिदास सम्मान ,से सम्मानित कलाकार
- महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम
- पहाड़ी चित्रकला शैली (1700-1900)ई0 उप शैलिया, उत्कर्ष काल ,एव सम्पूर्ण पहाड़ी शैली कि विशेषताए
- मण्डी शैली
- कुल्लू शैली
- कांगड़ा शैली
- चम्बा शैली के चित्रकार ,विषय वस्तु , एव विशेषताए
- बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल ,चित्रो कि खोज, प्रमुख चित्रकार ,विषय वस्तु एव विशेषताए
- गुलेर शैली कि स्थापना ओर प्रमुख चित्रकार , एव विशेषताए 2023 update
- सिंधु घाटी की सभ्यता (the indus valley civilization )3500 ईसा पू0 से 2500 ईसा पू0 टीजीटी, पीजीटी art ,upsc exam के लिए 2023 अपडेट
- https://studyglob.com/
- अजंता की गुफाये (200 ईसा पूर्व से 650 ईस्वी तक ) टीजीटी,पीजीटी ,upsc,net ,jrf तैयारी के लिए 2023 अपडेट
- एलोरा गुफा ( राष्ट्रकूट काल 4 वीं शती -12 वीं शती ) tgt ,पीजीटी, upsc व अन्य इतिहास की जानकारी के लिए 2023अपडेट
- जोगीमारा की गुफा मौर्यकालीन गुफा 300 ईसापूर्व tgt,pgt,upsc व अन्य सरकारी नौकरी के लिए 2023 update
- सिततनवासल की गुफा (पांडव काल ) 7 वीं शताब्दी से 9 वीं शती ( टीजीटी ,पीजीटी ,यूपीएससी net ,jrf की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए 2023 अपडेट )
- बाघ गुफा (बौद्ध कालीन 200 ईसा पूर्व से 600 ईशवी ) 2023 अपडेट
- एलिफैण्टा की गुफा ( 600 ई. से 900 ई . ) का रोचक इतिहास 2023 update tgt pgt art ke liye जरूर पढ़ें
- बादामी गुफा ( चालुक्य काल ) 650-1000 ई. tgt,pgt, upsc exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 अपडेट
- भीमबेटिका गुफा टीजीटी,पीजीटी,art ,upsc ,नेट,jrf exam के लिए महत्वपूर्ण 2023 update
- कला के तकनीक माध्यम
- कला के तत्व ,कला के कितने भाग होते हैं? चित्रकला का कौन-सा तत्व सबसे महत्वपूर्ण है और क्यों?
- चित्रकला षडांग ,भारतीय चित्रकला के 6 अंग
- कला का अर्थ , कला के प्रकार ,कला की परिभाषा
- संयोजन के सिद्धान्त व परिप्रेक्ष्य
- भारतीय चित्रकला का इतिहास
- राजस्थानी शैली
- मेवाड़ शैली
- मारवाड़ शैली
- हाड़ौती शैली
- ढूँढार शैली
- मुगल काल ,जंहागीर काल शाहजंहा ,औरगजेब
- मुगलकालीन चित्रकला
- नाथद्वार शैली
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गुजराती शैली, अपभृंश शैली
- कम्पनी शैली
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil
- हेलेनिस्टिक युग (Hellenistic Period )
- शास्त्रीय युग (classical Period )
- क्रीटन माइसीनियन तथा यूनानी कला
- मेसोपोटामिया की कला
- मिस्त्र की कला
- सल्तनत कला
- वैदिक कला
- भूपेन खक्खर
- सोमनाथ होर Somnath Hor
- रामगोपाल विजयवर्गीय