आइये जानते है पहाड़ी शैली की उप शैली गुलेर शैली के बारे मे
गुलेर शैली का उदय ‘हरीपुर ‘गुलेर राज्य मे हुआ था । इस राज्य की स्थापना 1405 ई0 मे राजा हरिश्चंद्र ने की थी । नए प्रयोग व नए मुहावरे स्थापित हुए । गुलेर के सभी शासको ने कला को बहुत प्रोत्साहन दिया । इस शैली मे दरबारी चित्र , व्यक्ति चित्र रागमला चित्र तथा नायिका -भेद आदि का अंकन हुआ है । नायिका भेद चित्रकारों का मुख्य विषय रहा है । नायिकाओ के उन्होने बहुत सुंदर एव भावपूर्ण चित्र बनाए । गुलेर चित्रो मे रेखाओ के अंकन मे जो संतुलन तथा लयात्मक है । उससे नारि आकृति का शारीरिक सौंदर्य मुखर गया । साथ ही साथ भाव भंगिमा का मनोहर लालित्य दिखाई पड़ता है । पुष्पो से झुकी हुई प्राकृतिक हरियाली के पीछे से छोटे छोटे से भवन दिखाई देते है । पहाड़ियो एव कदली वृक्षो का अंकन इस शैली की निजी विशेषता है । शैली अपने अंतिम चरण मे कांगड़ा शैली के रूप मे दिखाई देती है गुलेर को पहाड़ी कला का जन्म स्थान माना जाता है कांगड़ा शैली गुलेर शैली का विकसित रूप मानी जाती है
गुलेर शैली के प्रसिद्ध चित्रकार नैनसुख जम्मू से गुलेर आए थे ।
- पहाड़ी शैली की एकमात्र ऐसी शैली है जिसमे मुगलो का भी संरक्षण प्राप्त था ।
- मुगल शासक शहजनहा व औरंगजेब ने गुलेर के शासक मान सिंह को अफगान चिता की उपाधि दी ओर मानसिंह के बाद ही गुलेर शासक अपने नाम के पीछे चंद के स्थान पर सिंह लगाने लगे थे ।
- राजा विक्रम सिंह राज्य की ताकत की ओर मजबूत किया ओर मुगलो से संबंध बनाए रखे ।
- ‘राजा विक्रमसिंह हाथी पर बैठे हुए ‘ मुगल चितेरे द्वारा चित्रित किया गया है ।
- गुलेर को प्रोत्साहन देने वालों मे सर्वप्रथम शासक रूपचन्द्र थे ।
- राजा गोवर्धन सिंह के काल मे मुगल दरबार से भागे अनेक चितेरों ने गुलेर शैली मे राज्यश्रय लिया गुलेर शैली मे मिले प्रकृति सौंदर्य को गुलेर चितेरे ने नीरव वातावरन को चित्रकृतिया मे उकेरा
- गुलेर शैली को सर्वाधिक प्रोत्साहन गोवर्धन सिंह ने दिया ।
- राजा गोवर्धन सिंह के काल मे गुलेर चित्रशैली मे गुलाबी योवन काल उभरकर आया ।
- गोवर्धन सिंह के काल का सबसे उत्कृष्ट चित्र ‘गोवर्धन सिंह अपने बेटे प्रकाश चन्द्र के साथ हुक्का पीते हुए ‘ ये चित्र चित्रकार नैनसुख ने 1750 मे बनाया ।
- गुलेर शैली आरंभिक चित्रकार पंडित सेओ थे ओर उनके उनके दो पुत्र मानकु ओर नैनसुख थे
- नैनसुख गुलेर शैली के प्रमुख चित्रकार थे जो जम्मू से गुलेर आए थे । मानकु बसोहली शैली के चित्रकार थे
- सर्वाधिक प्रोत्साहन या उत्कृष्टता पर पहुचाने वाले प्रमुख चितेरे नैनसुख व मुगलचितेरे ने दिया ।
- दलपत सिंह गुलेर मे इनके काल के बने 14 चित्र जो रामायण पर आधारित है ।
- गुलेर से बी एन गोस्वामी ने एक रेखाचित्र प्राप्त किया है जिसमे एक 15 भुजा वाली देवी जिसमे मश्तक ओर गुलेर लिखा हुआ है ।
बी एन गोस्वामी के अनुसार गुलेर के चित्रकारो की जानकारी हरिद्वार से प्राप्त पंडितो की बहियो से चित्रकारों की वंशज परंपरा का सर्वप्रथम ज्ञानप्राप्त हुआ इन कलाकारो के वंशज गोलेरदावासी कहा गया है ।
गुलेर शैली के चित्रकार
गुलेर शैली की विशेषताए
- गुलेर शैली मे धार्मिक चित्र गीत गोविंद ,रामायण ,महाभारत ,कृष्ण चरित । दरबारी चित्रो मे राजदरबार ,घुड़सवारी , नृत्य आदि ।
- सजीवता वाले व्यक्ति चित्र भी गुलेर शैली मे प्राप्त होते है ।
- चौकलेटी -बादामी रंगो की प्रष्ठभूमि बनाई गई ।
- चित्रो मे लाल व हरे रंगो का प्रयोग सर्वाधिक किया गया ।
- प्रष्टभूमि मे केले के वृक्षो व सरो के वृक्ष का भी अंकन है ।
- छोटी -छोटी गोल पहाड़ियो का चित्रण किया गया है ।
हमारी जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताए
धन्यवाद
इन्हे भी पढे-
- छापा कला क्या है ?,छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ,छापा कला कितने प्रकार की है ,मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update
- चित्रकला के तत्व
- भारत के महत्वपूर्ण कला ग्रुप
- भारत की कला संबन्धित पुस्तक व लेखक ,भारतीय चित्रकार ,भारतीय मूर्तिकार ,प्रिंटमेकर कलाकार
- भारत के प्रमुख वाद , विश्व के प्रमुख वाद ,प्रमुख यूरेपियन शैलिया का उदय, भारत के घनवादी कलाकार
- भारतीय चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र श्रंखला, भारतीय चित्रकारों के नाम व उनको दी गई उपाधि व उपनाम , भारत के प्रमुख नगर एव उनके वास्तुकार
- भारत के प्रमुख कार्टूनिस्ट,अशोक के शिलालेख,भारत के महत्वपूर्ण मन्दिर ,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- कला के क्षेत्र मे भारत रत्न, पदम विभूषण ,पदम भूषण ,पदम श्री ,कालिदास सम्मान ,से सम्मानित कलाकार
- महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम
- पहाड़ी चित्रकला शैली (1700-1900)ई0 उप शैलिया, उत्कर्ष काल ,एव सम्पूर्ण पहाड़ी शैली कि विशेषताए
- मण्डी शैली
- कुल्लू शैली
- कांगड़ा शैली
- चम्बा शैली के चित्रकार ,विषय वस्तु , एव विशेषताए
- बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल ,चित्रो कि खोज, प्रमुख चित्रकार ,विषय वस्तु एव विशेषताए
- गुलेर शैली कि स्थापना ओर प्रमुख चित्रकार , एव विशेषताए 2023 update
- सिंधु घाटी की सभ्यता (the indus valley civilization )3500 ईसा पू0 से 2500 ईसा पू0 टीजीटी, पीजीटी art ,upsc exam के लिए 2023 अपडेट
- https://studyglob.com/
- अजंता की गुफाये (200 ईसा पूर्व से 650 ईस्वी तक ) टीजीटी,पीजीटी ,upsc,net ,jrf तैयारी के लिए 2023 अपडेट
- एलोरा गुफा ( राष्ट्रकूट काल 4 वीं शती -12 वीं शती ) tgt ,पीजीटी, upsc व अन्य इतिहास की जानकारी के लिए 2023अपडेट
- जोगीमारा की गुफा मौर्यकालीन गुफा 300 ईसापूर्व tgt,pgt,upsc व अन्य सरकारी नौकरी के लिए 2023 update
- सिततनवासल की गुफा (पांडव काल ) 7 वीं शताब्दी से 9 वीं शती ( टीजीटी ,पीजीटी ,यूपीएससी net ,jrf की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए 2023 अपडेट )
- बाघ गुफा (बौद्ध कालीन 200 ईसा पूर्व से 600 ईशवी ) 2023 अपडेट
- एलिफैण्टा की गुफा ( 600 ई. से 900 ई . ) का रोचक इतिहास 2023 update tgt pgt art ke liye जरूर पढ़ें
- बादामी गुफा ( चालुक्य काल ) 650-1000 ई. tgt,pgt, upsc exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 अपडेट
- भीमबेटिका गुफा टीजीटी,पीजीटी,art ,upsc ,नेट,jrf exam के लिए महत्वपूर्ण 2023 update
- कला के तकनीक माध्यम
- कला के तत्व ,कला के कितने भाग होते हैं? चित्रकला का कौन-सा तत्व सबसे महत्वपूर्ण है और क्यों?
- चित्रकला षडांग ,भारतीय चित्रकला के 6 अंग
- कला का अर्थ , कला के प्रकार ,कला की परिभाषा
- संयोजन के सिद्धान्त व परिप्रेक्ष्य
- भारतीय चित्रकला का इतिहास
- राजस्थानी शैली
- मेवाड़ शैली
- मारवाड़ शैली
- हाड़ौती शैली
- ढूँढार शैली
- मुगल काल ,जंहागीर काल शाहजंहा ,औरगजेब
- मुगलकालीन चित्रकला
- नाथद्वार शैली
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गुजराती शैली, अपभृंश शैली
- कम्पनी शैली
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil