छापा कला क्या है ?
छापा चित्रण क्या है ?
छापाकला लकड़ी के टुकड़ो पर अनेक प्रकार की कलाओ को उकेरकर किसी पेपर पर छापना छापाकला कहलाती है जिसके अलग अलग प्रकार है
प्रागैतिहासिक काल
छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ ?
प्रागैतिहासिक काल
सर्वप्रथम चीन ने लकड़ी के ठप्पे से छपाई शुरू हुई 8 वीं0 शताब्दी मे उभार सतह द्वारा मुद्रण का बहुत विकास हुआ
868 मे छापी गई पाण्डुलिपि – हरिकसूत्र इनका श्रेष्ठ उदाहरण है
भारत म सर्वप्रथम प्रिंटिंग प्रैस की स्थापना गोवा मे 1556 मे पुर्तगालियों द्वारा हुई थी
प्रिंटिंग प्रेस की खोज ”जॉन गुटेनबर्ग ” (जर्मनी ) ने 1450 मे की थी
भारतीय द्वारा प्रथम प्रमाण ”अनुधोमोंगल” पुस्तक रामचन्द्र राय चित्रण मुद्रण भी हुई बंगाली पुस्तक 1816 मे
tgt-pgt nvs kvs net -jrf आर्ट की परीक्षा के लिए आप जो ये हमारी पोस्ट पढ़ रहे अगर आपको हमारी ebook खरीदनी है जो की भारतीय चित्रकला का इतिहास 478 page की ebook है इसे आप आसानी से amazon.in पर खरीद सकते है इसका लिंक नीचे दिया गया है
buy link –https://www.amazon.in/dp/B0DC4X4RPG
छापा कला कितने प्रकार की है ?
छापा कला तकनीक तीन भागो मे बटी हुई है
1 उभार सतह (relief method) 2 अंतः सतह (integlio method ) 3 समतल सतह (plainography method )
1 उभार सतह –
1 वूडकट
2 लीनोकट
3 स्क्रेपर बोर्ड माध्य
2 अंत सतह (integlio method )
1 etching (अम्लांकन )
2 metal engraving (धातु उत्कीर्णन )
3 drypoint
4 aquatint
5 mezzotint
3 समतल सतह (plainography method )
1 लिथोग्राफी
1 उभार सतह (Relief Method )
1 वूडकट –
लीनोकट –
3 स्क्रेपर बोर्ड –
2 . अंतः सतह (integlio method )
1. etching (अम्लांकन )-
- अम्लांकन भाग को छोड़ के सब जगह अम्ल रोधक का प्रयोग करके प्लेट को वाश (नाइट्रिक एसिड या आयरन पर क्लोराइड ) भी डालते है । (1:2 , एसिड ओर पानी )
- जिंक प्लेट तथा कॉपर प्लेट के etching के लिए नाइट्रिक एसिड का प्रयोग करते है
- एल्युमिनियम प्लेट के लिए कास्टिक सोडा का प्रयोग करते है
- प्रोसेस – स्टांपिंग आउट वार्निश , etching , इंकिंग , प्रिंटिंग
2. धातु उत्कीर्णन (metal engraving )-
3. Aquatint –
- इसकी खोज सर्वप्रथम 1768 मे जीन बैंटिस्ट सी0 प्रिंस (फ्रांसीसी ) कलाकार ने aquatint की खोज की थी ।
- plate dust box मे रखकर रेजिंग के dust का छिडकाव करते है ।
- ग्राउंड बनाने के बाद plate को गर्म करते है , शेष काम अम्लांकन से करते है ।
4. Mezzotint –
5 Drypoint
3 . समतल सतह (plainography method )
बवेरिया शीला (पत्थर )
मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया )
मूर्तिकला क्या है ?
मूर्ति के कितने रूप होते है ?
मूर्तिया बनाने की कितनी विधिया होती है ?
1. टेराकोटा –
2. कांस्य ढलाई (Bronze casting )
3. साँचा विधि (Mould method )
4. फाइबर (fiber casting )
5. पत्थर (Stone casting )
6. सीमेंट कास्टिंग
छापा कला से संबन्धित प्रश्न
- प्रिंटिंग प्रैस की खोज सर्वप्रथम कहा हुई थी ।
-1450 जर्मनी
- प्रिंटिंग प्रेस की खोज किसने किया था ।
-जॉन गुटेन बर्ग ने
- विश्व मे छापा कला की खोज सन 1778 ई0 मे किसने किया था ।
-अलाय सेन फेल्डर ने
- भारत मे सर्वप्रथम प्रिंटिंगप्रेस की स्थापना सन 1556 ई0 मे पुर्तगालियों ने कहा किया था
-गोवा मे
- भारत मे सर्वप्रथम प्रिंटिंग प्रेस अंग्रेज़ो द्वारा कहा लगाया गया
-सन 1664 ई0 मुंबई
- गोवा मे पुर्तगालियों द्वारा प्रिंटिंग प्रेस से छापी गई पहली पुस्तक कोन सी है
-केटोलिशों –D-डाक्टिन
- टाइप मशीन (टंकण मशीन ) की खोज किसने किया था ।
-मुवेविलो टाइपो
- कलकत्ता मे फ्रांसीसी एलबोलनेस ओर एम शबिग्नेस ने किस छापा प्रेस की स्थापना किये थे ।
-कलकत्ता एशियातीक छापा प्रेस
- राजा रवि वर्मा को लिथोग्राफी प्रेस के लिए सहायता किसने दिया था ।
-माधव राव
- भारत मे लिथोग्राफी प्रेस की स्थापना किया था
-राजा रवि वर्मा
- विश्व स्तर पर लिथोग्राफी की खोज किसने किया था ।
-बेरनेनियम ने
- विश्व स्तर पर लिथोग्राफी नाम किसने दिया था ।
-एचबैक्स ने
- लिथोग्राफी मे किस प्रकार का कागज प्रयोग किया जाता है ।
-मिस्तट कागज
- लिथोग्राफी शब्द किस भाषा का शब्द है ।
-यूनानी भाषा का
- ओलियों शब्द किससे बना है ।
-ऑयल से
- कम समय मे अधिक प्रिंट छापने के लिए किस प्रेस का प्रयोग किया जाता है
-ऑफसेट प्रेस का
- एचिंग के प्रथम अंकन को किस नाम से जाना जाता है ।
-इंटेग्लियों का
- सेरेग्राफी का प्रचलन सन 1930 ई0 मे किस देश मे था ।
-अमेरिका मे
- भारत मे सर्वप्रथम सेरेग्राफी का प्रयोग किसने किया था ।
-के.जी. सुब्रह्मण्यम
- प्लास्टिक की थैलिया ,कोल्डड्रिंक्स दूध पैकिंग पाउच पर किससे छपाई किया जाता है ।
-फ्लैक्सो ग्राफी
- ग्रिटिंग कार्ड निमंत्रण पत्र ,बिजनेस कार्ड पर छपाई किससे होता है ।
-थर्मोग्राफी
- मंदगति से सूखने वाले इंक को किस नाम से जाना जाता है ।
-स्लोडाइंक
- डी0टी0पी0 (लेजर मुद्रण) का पूरा नाम क्या है ।
-डेस्कटॉप पब्लिशिंग
भारत मे आरंभिक मुद्रण एवं ग्राफिक डिज़ाइन का इतिहास
- सिंधु घाटी आरंभिक से घीया पत्थर की कितनी मोहरे प्राप्त हुई
-1200 सेलखड़ी मुहरे
- विश्व की सबसे प्राचीन लिपि कोन सी है ।
-ब्राह्मी लिपि
- सारनाथ मे अशोक ने किस लिपि मे लेख उत्कीर्ण कराये थे ।
-ब्राह्मी लिपि
- भारत सरकार द्वारा देवनागरीय लिपि को मानक रूप कब प्रदान किया गया
-सन 1966 ई0 को
- भारत मे पाण्डुलिपि लेखक का प्रारम्भिक प्रमाण किस पर मिलता है ।
-ताडपत्र
- विश्व मे सर्वप्रथम कागज का आविष्कार सन 105 ई0 मे कहा हुआ था
– चीन मे कायलुन ने किया था
- चीन से प्राप्त कागज को किस नाम से जाना जाता है ।
-तस अयिलुन कागज
- किस पुस्तक मे भारत के लोगो द्वारा रुई से कागज बनाने का उल्लेख है ।
-इण्डिका (मेगास्थनीज लेखक )
- भारत मे मुद्रण कला का अगुआ किसे माना जाता है ।
-बुस्तामांटे
- पुस्तक कम्पेन्डियो स्प्रिच्यूल डाविडे क्रिस्टा कब मुद्रिम की गई थी
-सन 1561 ई0
- भारत की प्रथम पुस्तक कोन्सटिट सियोन्स दो अर्से बिस्पाड़ों डे गोवा कब मुद्रित की गई थी ।
-सन 1568 मे
- भारत मे तृतीय मुद्रण प्रेस कहा स्थापित किया गया था ।
-मद्रास (चेन्नई )
- भारत मे छाया चित्र बनाने का श्रेय किसको जाता है ।
-क्लेब जोहन ओर होशेय शेफर्ड
- सन 1770 ई0 मे क्लेब जोहन ओर होशेय शेफर्ड कहा आए थे ।
-कलकत्ता मे
- बंगाल मे हुगली प्रेस की स्थापना किसके नेत्रत्व मे हुआ था ।
-चार्ल्स विल्किंसन
- जेम्स अगस्त हिक्की 29 जनवरी 1780 ई0 मे भारत मे पहला समाचार पत्र कोनसा प्रकाशित किया था ।
-हिक्कीज बंगाल गज़ट
- मद्रास का पहला समाचार पत्र कोनसा था ।
-मद्रास कोरियर
- सन 1807 ई0 मे कलकत्ता का प्रथम प्रेस बाबू राम ने कहा स्थापित किया था ।
-किरदारपुर
- कोन भारतीय छापाकार धातु की प्लेट पर उत्कीर्ण पद्धति द्वारा इलेस्ट्रेशन केचित्र छापा था ।
-रामचन्द्र राय
- भारत मे हिन्दी का प्रथम समाचार पत्र कोन सा था ।
-उदत्त मार्तण्ड सन 1826 ई0 मे
- कलकत्ता से उदत्त मार्तण्ड का प्रकाशक कोन था ।
-जुगल किशोर
ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार कहा हुआ था ।
1906 मे हुआ
ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार जर्मनी मे कब हुआ ।
1872 मे
लिथोग्राफी की खोज किसने की थी ।
- अलाय सेन फेल्डर (बवेरिया जर्मनी ) ने 1768 मे ओर नामकर एचबेक्स ने 1813 मे की थी
भारत मे लिथोग्राफी की स्थापना कब हुई थी ।
-1825 ई0 मे कलकत्ता मे
ऑफसेट कलर प्रिंटिंग के कोन –कोन से कलर होते है ।
– 1 स्यान 2 मैजेंटा 3 येलो 4 ब्लैक
एक्वाटिंट का आविष्कार किसने किया था ।
– गोया ने
एक्वाटिंट की सर्वप्रथम खोज किसने की थी ।
– सन 1768 मे जीन बैंटिस्ट सी प्रिंस (फ्रांसीसी ) कलाकार ने की थी ।
उभार सतह (relief method ) का छापने का सही क्रम क्या है ।
-स्केचिंग ,carving ,ink ,printing
Etching (अम्लांकन ) करने का सही क्रम क्या है ।
-प्रोसेस – स्टांपिंग ,आउट वार्निश ,etching ,inking ,प्रिंटिंग
धातु उत्कीर्ण (Metal Engraving ) करने का सही क्रम क्या है ।
-ग्राउंड –,इंग्रेविंग -,inking- ,printing
Mezzotint करने का सही क्रम क्या है ।
-Etching -रोकर, -ग्राउंड -,inking- प्रिंटिंग
Dry point करने का सही क्रम क्या है ।
-Drawing –engraving –inking- printing
भारत मे कागज के कारखाने
- कश्मीर
- पटना बिहार
- कानपुर
- नई दिल्ली
- शाहबाद
- भुसुंडा
- कागजपुरा दौलताबाद
- जयपुर (सांगानेर बाद )
tgt-pgt nvs kvs net -jrf आर्ट की परीक्षा के लिए आप जो ये हमारी पोस्ट पढ़ रहे अगर आपको हमारी ebook खरीदनी है जो की भारतीय चित्रकला का इतिहास 478 page की ebook है इसे आप आसानी से amazon.in पर खरीद सकते है इसका लिंक नीचे दिया गया है
buy link –https://www.amazon.in/dp/B0DC4X4RPG
इन्हे भी पढे –
- छापा कला क्या है ?,छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ,छापा कला कितने प्रकार की है ,मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update
- चित्रकला के तत्व
- भारत के महत्वपूर्ण कला ग्रुप
- भारत की कला संबन्धित पुस्तक व लेखक ,भारतीय चित्रकार ,भारतीय मूर्तिकार ,प्रिंटमेकर कलाकार
- भारत के प्रमुख वाद , विश्व के प्रमुख वाद ,प्रमुख यूरेपियन शैलिया का उदय, भारत के घनवादी कलाकार
- भारतीय चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र श्रंखला, भारतीय चित्रकारों के नाम व उनको दी गई उपाधि व उपनाम , भारत के प्रमुख नगर एव उनके वास्तुकार
- भारत के प्रमुख कार्टूनिस्ट,अशोक के शिलालेख,भारत के महत्वपूर्ण मन्दिर ,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- कला के क्षेत्र मे भारत रत्न, पदम विभूषण ,पदम भूषण ,पदम श्री ,कालिदास सम्मान ,से सम्मानित कलाकार
- महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम
- पहाड़ी चित्रकला शैली (1700-1900)ई0 उप शैलिया, उत्कर्ष काल ,एव सम्पूर्ण पहाड़ी शैली कि विशेषताए
- मण्डी शैली
- कुल्लू शैली
- कांगड़ा शैली
- चम्बा शैली के चित्रकार ,विषय वस्तु , एव विशेषताए
- बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल ,चित्रो कि खोज, प्रमुख चित्रकार ,विषय वस्तु एव विशेषताए
- गुलेर शैली कि स्थापना ओर प्रमुख चित्रकार , एव विशेषताए 2023 update
- सिंधु घाटी की सभ्यता (the indus valley civilization )3500 ईसा पू0 से 2500 ईसा पू0 टीजीटी, पीजीटी art ,upsc exam के लिए 2023 अपडेट
- https://studyglob.com/
- अजंता की गुफाये (200 ईसा पूर्व से 650 ईस्वी तक ) टीजीटी,पीजीटी ,upsc,net ,jrf तैयारी के लिए 2023 अपडेट
- एलोरा गुफा ( राष्ट्रकूट काल 4 वीं शती -12 वीं शती ) tgt ,पीजीटी, upsc व अन्य इतिहास की जानकारी के लिए 2023अपडेट
- जोगीमारा की गुफा मौर्यकालीन गुफा 300 ईसापूर्व tgt,pgt,upsc व अन्य सरकारी नौकरी के लिए 2023 update
- सिततनवासल की गुफा (पांडव काल ) 7 वीं शताब्दी से 9 वीं शती ( टीजीटी ,पीजीटी ,यूपीएससी net ,jrf की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए 2023 अपडेट )
- बाघ गुफा (बौद्ध कालीन 200 ईसा पूर्व से 600 ईशवी ) 2023 अपडेट
- एलिफैण्टा की गुफा ( 600 ई. से 900 ई . ) का रोचक इतिहास 2023 update tgt pgt art ke liye जरूर पढ़ें
- बादामी गुफा ( चालुक्य काल ) 650-1000 ई. tgt,pgt, upsc exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 अपडेट
- भीमबेटिका गुफा टीजीटी,पीजीटी,art ,upsc ,नेट,jrf exam के लिए महत्वपूर्ण 2023 update
- कला के तकनीक माध्यम
- कला के तत्व ,कला के कितने भाग होते हैं? चित्रकला का कौन-सा तत्व सबसे महत्वपूर्ण है और क्यों?
- चित्रकला षडांग ,भारतीय चित्रकला के 6 अंग
- कला का अर्थ , कला के प्रकार ,कला की परिभाषा
- संयोजन के सिद्धान्त व परिप्रेक्ष्य
- भारतीय चित्रकला का इतिहास
- राजस्थानी शैली
- मेवाड़ शैली
- मारवाड़ शैली
- हाड़ौती शैली
- ढूँढार शैली
- मुगल काल ,जंहागीर काल शाहजंहा ,औरगजेब
- मुगलकालीन चित्रकला
- नाथद्वार शैली
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गुजराती शैली, अपभृंश शैली
- कम्पनी शैली
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil
Thanks a lot. Es topic ko bhut hi srlta se smjhane k liye bhut hi easy method ka use Kiya aapne. Or graphic k sabhi method or process achhe se smjh aaye hain.ye sach m bhut yha mera bhut achha experience rha. Lots of thank.
thank you