तैयब मेहता

तैयब मेहता

तैयब मेहता का जन्म 26 जुलाई 1925 0 को गुजरात के खेड़ा जिले के कपाड़वंज गाँव मे हुआ था ।

तैयब मेहता ने अपने कैरियर की शुरुआत मुंबई के प्रसिद्ध टेरडो फिल्म स्टुडियो मे बतौर फिल्म एडिटर से की ।

तैयब मेहता ने चित्रकारी मे रुचि होने के कारण कला मे डिप्लोमा सर जे0 जे0 स्कूल ऑफ आर्ट्स मुंबई से प्राप्त किया ।

1968 ई0 मे तैयब मेहता को उनके चित्र गिरते हुए शरीर के लिए प्रथम त्रिनाले नई दिल्ली का स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ ।

फिल्म कुदाल को तैयब मेहता ने मुंबई के बांद्रा स्थित कत्लघर मे फिल्माया था ।

1970 0 मे तैयब मेहता ने 16 मिनट की लघु फिल्म कुदाल बनाई थी ।

तैयब मेहता की फिल्म कुदाल को 1970  ई0 मे फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड् मिला ।

तैयब मेहता को मध्य प्रदेश सरकार का कालीदास सम्मान 19880 मे प्राप्त हुआ था ।

रिकशेवाला (2002 ई0 कैनवास पर एक्रेलिक ) तैयब मेहता का चित्र है ।

डायग्नाल शृंखला (1972 ई0 तैल संग्रह ललित कला अकादमी ) के कलाकार तैयब मेहता है ।

तैयब मेहता की फालिंग फिगर या अधोगामी आकृति (1965,कैनवास पर तैल रंग) कृति राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली मे सुरक्षित है ।

तैयब मेहता फ्रांसीसी अंग्रेज़ कलाकार से प्रभावित थे ।

1965 मे ही ललित कला अकादमी का एक औरत का शरीर पर स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था ।

2004 मे महाराष्ट्र सरकार ने मानपत्र से उनका सम्मान किया ।

 

 

सेलिब्रेशन ट्रिप्टिज को एक्रेलिक मे चित्रित करने वाले चित्रकार का नाम तैयब मेहता है ।

तैयब मेहता चित्रकार ने महिषासुर चित्र शृंखला चित्रित किया था ।

तैयब मेहता की प्रसिद्ध पेंटिंग सेलिब्रेशन को वर्ष 2002 मे हुए क्रिस्टी की निलामी मे कुल 1.5 करोड़ रुपये मे बेची थी ।

मई 2005 मे तैयब मेहता की पेंटिंग काली सैफ़्रोनार्ट (भारतीय निलामी घर ) की ऑनलाइन नीलामी मे 1 करोड़ रुपये (230,000 अमेरिकी डॉलर )मे नीलाम हुई ।

दिसंबर 2005 मे आशियाना की नीलामी मे तैयब मेहता की पेंटिंग गेश्चर  को 3.1 करोड़ बोली लगाकर रंजीत मल्कानी ने खरीदा था ।

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय , नई दिल्ली मे सुरक्षित विकर्ण या डायगोनल (1973 कैनवास पर तैल रंग चित्र ) तैयब मेहता का है ।

डायगोनल सीरीज (चित्र शृंखला) ओर फालिंग फिगर्स के लिए प्रसिद्ध चित्रकार तैयब मेहता है ।

तैयब मेहता को भारत सरकार का पदमभूषण पुरुस्कार 2007 मे प्राप्त हुआ था ।

तैयब मेहता का निधन 2 जुलाई 2009 को मुंबई मे 83 वर्ष की आयु मे हुआ था ।

तैयब मेहता अभिव्यंजनवादी कलाकार थे ।

तैयब मेहता पर ब्रिटिश चित्रकार डेविड होक्नी का प्रभाव था ।

तैयब मेहता भारतीय चित्रकार की पेंटिंग काली जून 2018 मे एक नीलामी मे रिकार्ड 26.4 करोड़ मे बिकी थी ।

तैयब मेहता ने बहुत सी एकल ओर सामूहिक  प्रदर्शिनिया की । उन्होने कुछ बड़ी अंतराष्ट्रीय प्रदर्शिनीयों मे भी भाग लिया , उनमे से प्रमुख है –

ब्रिटेन मे सन 1982 मे भारत महोत्सव के दौरान आयोजित प्रदर्शिनी ,मॉडर्न इंडियन पेंटिंग ,हिरसोंन म्यूजियम, वाशिंगटन डीसी (1982 )कंटेम्परेरी इंडियन आर्ट

ग्रे आर्ट गैलरी (1986) न्यूयॉर्क आर्ट ऑफ इंडिया , द हरविट्ज कलेक्शन वार्केस्टर आर्ट म्यूजियम , यू0एस00 (1987) ओर इंडियन पेंटिंग एट गैलरी दे मोन्डे दे , पेरिस (1984)

 

    तैयब मेहता के प्रसिद्ध चित्र

  1. सेलिब्रेशन
  2. काली
  3. महिषासुर
  4. रिक्शावाला
  5. संथालों का बसंत उत्सव
  6. गिरते हुए शरीर
  7. एक औरत का शरीर
  8. बकरी को दुलारता हुआ महिला का हाथ
  9. विकर्ण

 

 

Leave a Comment