आइए आज हम पहाड़ी चित्रकला शैली के बारे मे विस्तार पूर्वक जानेगे
पहाड़ी चित्रकला शैली
पहाड़ी वादियो मे पनपी चित्र परमपरा पहाड़ी कलम के नाम से प्रसिद्ध है । यह शैली 17वीं शताब्दी व 18वीं शताब्दी मे प्रसिद्ध हुई। इस शैली का पहला प्रधान केंद्र बसोली रहा । यही से यह थोड़ी थोड़ी विविधताओ को लिए हुये अन्य क्षेत्र मानकोट ,कुल्लू , मंडी , सुकेत , विलासपुर , नालागढ़ ,चम्बा ,गुलेर ,ओर कांगड़ा तथा गढ़वाल आदि मे फैली । 17 वीं शती मे औरंगजेब की कट्टरता तथा उपेक्षा के परिणाम स्वरूप मुगल दरबार के चित्रकार आश्रय की खोज मे यंहा -वंहा बिखर गए । इन चित्रकारों ने राजाश्रय मे स्थानीय शैलियो के साथ जिन शैलियो को विकसित किया उनको सम्मिलित रूप से पहाड़ी चित्रशैली कहा जाता है । प्रारम्भ मे पहाड़ी शैली को जम्मूकलम कहा जाता था । कुछ विद्वान इसे हिमाचल ,जम्मू कश्मीर उत्तराखंड को पहाड़ी शैली या कला , स्कूल कहते है
भारतीय चित्रकला परंपरा मे पहाड़ी चित्रकला भी अपनी रसमय ,सुरम्य , भावनात्मक प्रस्तुति के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखती है । पहाड़ी कला का जन्म लोककला के रूप मे हुआ ।
पहाड़ी चित्रकला की उत्पत्ति राजस्थानी लोककला तथा मुगल शैली से हुई । राजस्थानी को हिन्दू शैली ओर मुगल शैली को ईरानी शैली भी कहते है मुगल व पहाड़ी चित्रकला ने मिलकर एक भिन्न आयाम वाली पहाड़ी चित्रशैली को जन्म दिया ।
पहाड़ी शैली का काल 1700 -1900 ईस्वी था
- पहाड़ी शैली की सबसे प्राचीन शैली बसोली है
इस शैली का एक रूप बसोहली ,दूसरा गुलेर तथा तीसरा कांगड़ा नाम से भी जाना जाता है
पहाड़ी शैली की सर्वप्रथम खोज 1910 मे मेटकौफ ने की थी ।
सर्वप्रथम 1916 ई0 मे आनन्द कुमार स्वामी ने पहाड़ी चित्रकला की दो भागो मे बांटा
ओर अधिक जाने –
आनन्द कुमार के अनुसार –
- पहाड़ी चित्रकला 2. दक्षिणी चित्रकला
पहाड़ी चित्रकला को कांगड़ा कलम कहा गया ।
दक्षिणी चित्रकला को जम्मू कलम कहा गया ।
पहाड़ी चित्रशैली को राजपूत शासको ने संरक्षण दिया था ।
सबसे गहन अध्यन्न आनन्द कुमार स्वामी ने किया था । पहाड़ी चित्रशैली पर सर्वाधिक पुस्तके B. N. गोस्वामी ने लिखी
- B.N. गोस्वामी ने पहाड़ी चित्रकला के संबंध मे कहा है की यह चित्रकला मुगल दरबार से भागे कलाकारो के बल पर नहीं बल्कि गुलेरवासी चितेरासेऊके वंशजो के आधार पर फली बढ़ी ।
पहाड़ी शैली पर लिखी गयी कुछ पुस्तके जो अलग अलग विद्वानो ने लिखी ।
राजपूत पेंटिंग (1916) मे आनन्द कुमार स्वामी ने लिखी थी ।
master peices of राजपूत पेंटिंग 1926 मे ओ . सी गांगुली ने लिखी थी ।
हिमालयन आर्ट 1931 मे जे . सी . फ्रेंच ने लिखी थी ।
इंडियन पेंटिंग इन द` पंजाब हिल्स 1952 मे कांगड़ा पेंटिंग w. c. आर्चर ने लिखी थी ।
दा पहाड़ी miniature पेंटिंग 1958 मे कार्ल खंडालवाला ने लिखी थी ।
डॉक्टर एम . एस. रंधावा की पुस्तके जो पहाड़ी शैली पर लिखी गयी है ।
1 कांगड़ा valley पेंटिंग 1954
2 krishna legend in pahari painting 1956
3 basoli painting 1958
पहाड़ी शैली की उप शैलिया
1 बसोली शैली
2 गुलेर शैली
3 कांगड़ा शैली
4 कुल्लू शैली
5 चम्बा शैली
6 गढ़वाल शैली
7 मंडी शैली
8 जम्मू शैली
9 पुच्छ शैली
10 सिक्ख शैली
11 विलासपुर शैली
12 कश्मीरी शैली
ओर अधिक जाने –
पहाड़ी शैलिया ओर उनके उत्कर्ष काल
- बसोली शैली के चर्मौत्कर्ष काल के शासक राजा कृपालपाल थे ।
- गुलेर शैली के चरमोउत्कर्ष काला के शासक गोवर्धन चंद थे ।
- चम्बा शैली के राजा उम्मेद सिंह थे ।
- कुल्लू शैली के राजा प्रीतम सिंह थे ।
- कांगड़ा शैली के राजा संसारचंद थे ।
- जम्मू शैली के राजा रणजीत सिंह थे ।
ये सभी शासक पहाड़ी शैली के अलग अलग शैली के चर्मौत्कर्ष काल के राजा थे
सम्पूर्ण पहाड़ी शैली की विशेषताये
- नारियो का सर्वश्रेष्ठ अंकन होने के कारण इस शैली को नारी सुषमा कहा गया है ।
- नारी सुषमा पहाड़ी शैली को कहा गया है ।
- पहाड़ी शैली मे हमे मानव देह व भावो के सौंदर्य को अभीष्ट प्रतिमान मानकर चित्रण हुआ है
- पहाड़ी शैली की सबसे प्राचीन शैली बसोली है
- पहाड़ी शैली की सबसे अच्छी शैली कांगड़ा शैली है ।
- नायिका भेद का सर्वाधिक अंकन पहाड़ी शैली मे हुआ है इसके अंकन मे कांगड़ा शैली अग्रणी है गुलेर शैली मे भी मुख्य विशेषता नायिका भेद ही है ।
- पहाड़ी शैली मे ‘बारहमासा‘ का अंकन सूक्ष्म दृष्टि से किया गया है ।
- बारह महीने (बारहमासा ) का अंकन समस्त पहाड़ी शैलीयो मे किया गया है । कांगड़ा शैली इसमे अग्रणी थी । जनहा पर 16 राग , 32 रागनियों का अंकन हुआ है ।
- देवी देवताओ के सबसे सुंदर ओर अधिक चित्रण पहाड़ी शैली मे हुआ है ।
- कृष्ण लीला से संबन्धित चित्र पहाड़ी शैली मे सबसे अधिक बने है ।
- एक चश्म चेहरे बने है ।
- खनिज रंगो का अधिक प्रयोग हुआ है ।
- धरातल – (सियालकोट) कागज का सर्वाधिक प्रयोग होता है।
- सियालकोट कागज – ये हल्के भूरे रंग का कागज होता है ।
- विकास 18वीं -19वीं शताब्दी के बीच हुआ ।
हमारी जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताए अगर आप चाहते है की इनमे से किसी ओर टॉपिक पर लिखो तो हमे बताए।
धन्यवाद
इन्हे भी पढे –
- छापा कला क्या है ?,छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ,छापा कला कितने प्रकार की है ,मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update
- चित्रकला के तत्व
- भारत के महत्वपूर्ण कला ग्रुप
- भारत की कला संबन्धित पुस्तक व लेखक ,भारतीय चित्रकार ,भारतीय मूर्तिकार ,प्रिंटमेकर कलाकार
- भारत के प्रमुख वाद , विश्व के प्रमुख वाद ,प्रमुख यूरेपियन शैलिया का उदय, भारत के घनवादी कलाकार
- भारतीय चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र श्रंखला, भारतीय चित्रकारों के नाम व उनको दी गई उपाधि व उपनाम , भारत के प्रमुख नगर एव उनके वास्तुकार
- भारत के प्रमुख कार्टूनिस्ट,अशोक के शिलालेख,भारत के महत्वपूर्ण मन्दिर ,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- कला के क्षेत्र मे भारत रत्न, पदम विभूषण ,पदम भूषण ,पदम श्री ,कालिदास सम्मान ,से सम्मानित कलाकार
- महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम
- पहाड़ी चित्रकला शैली (1700-1900)ई0 उप शैलिया, उत्कर्ष काल ,एव सम्पूर्ण पहाड़ी शैली कि विशेषताए
- मण्डी शैली
- कुल्लू शैली
- कांगड़ा शैली
- चम्बा शैली के चित्रकार ,विषय वस्तु , एव विशेषताए
- बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल ,चित्रो कि खोज, प्रमुख चित्रकार ,विषय वस्तु एव विशेषताए
- गुलेर शैली कि स्थापना ओर प्रमुख चित्रकार , एव विशेषताए 2023 update
- सिंधु घाटी की सभ्यता (the indus valley civilization )3500 ईसा पू0 से 2500 ईसा पू0 टीजीटी, पीजीटी art ,upsc exam के लिए 2023 अपडेट
- https://studyglob.com/
- अजंता की गुफाये (200 ईसा पूर्व से 650 ईस्वी तक ) टीजीटी,पीजीटी ,upsc,net ,jrf तैयारी के लिए 2023 अपडेट
- एलोरा गुफा ( राष्ट्रकूट काल 4 वीं शती -12 वीं शती ) tgt ,पीजीटी, upsc व अन्य इतिहास की जानकारी के लिए 2023अपडेट
- जोगीमारा की गुफा मौर्यकालीन गुफा 300 ईसापूर्व tgt,pgt,upsc व अन्य सरकारी नौकरी के लिए 2023 update
- सिततनवासल की गुफा (पांडव काल ) 7 वीं शताब्दी से 9 वीं शती ( टीजीटी ,पीजीटी ,यूपीएससी net ,jrf की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए 2023 अपडेट )
- बाघ गुफा (बौद्ध कालीन 200 ईसा पूर्व से 600 ईशवी ) 2023 अपडेट
- एलिफैण्टा की गुफा ( 600 ई. से 900 ई . ) का रोचक इतिहास 2023 update tgt pgt art ke liye जरूर पढ़ें
- बादामी गुफा ( चालुक्य काल ) 650-1000 ई. tgt,pgt, upsc exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 अपडेट
- भीमबेटिका गुफा टीजीटी,पीजीटी,art ,upsc ,नेट,jrf exam के लिए महत्वपूर्ण 2023 update
- कला के तकनीक माध्यम
- कला के तत्व ,कला के कितने भाग होते हैं? चित्रकला का कौन-सा तत्व सबसे महत्वपूर्ण है और क्यों?
- चित्रकला षडांग ,भारतीय चित्रकला के 6 अंग
- कला का अर्थ , कला के प्रकार ,कला की परिभाषा
- संयोजन के सिद्धान्त व परिप्रेक्ष्य
- भारतीय चित्रकला का इतिहास
- राजस्थानी शैली
- मेवाड़ शैली
- मारवाड़ शैली
- हाड़ौती शैली
- ढूँढार शैली
- मुगल काल ,जंहागीर काल शाहजंहा ,औरगजेब
- मुगलकालीन चित्रकला
- नाथद्वार शैली
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गुजराती शैली, अपभृंश शैली
- कम्पनी शैली
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil
- हेलेनिस्टिक युग (Hellenistic Period )
- शास्त्रीय युग (classical Period )
- क्रीटन माइसीनियन तथा यूनानी कला
- मेसोपोटामिया की कला
- मिस्त्र की कला
- सल्तनत कला
- वैदिक कला
- भूपेन खक्खर
- सोमनाथ होर Somnath Hor