भूपेन खक्खर

भूपेन खक्खर

भूपेन खक्खर का जन्म 10 मार्च 1934 0 को मुंबई मे हुआ था ।

भूपेन खक्खर का निधन 8 अगस्त, 2003 को हुआ ।

भूपेन खक्खर ने कला की शिक्षा सर जे0जे0 स्कूल ऑफ आर्ट से प्राप्त की थी ।

 

भूपेन खक्खर भारतीय समकालीन कला के अग्रणी कलाकार थे ।

भूपेन खक्खर ने कला शिक्षण बड़ौदा विश्वविध्यालय से प्राप्त की थी ।

भूपेन खक्खर के काम की तुलना डेविड हौकनी से की जाती है ।

भूपेन खक्खर कलाकार समलैंगिक था ।

1980 ई0 मे दशक मे समलैंगिकता को खुलकर चित्रित करने वाले भारत के पहले चित्रकार भूपेन खक्खर थे ।

जनता वाच रिपेयरिंग (1972 ई0, संग्रह : निजी संग्रह ) भूपेन खक्खर का चित्र है ।

 

1963 ई0 मे भूपेन खक्खर की भेंट बड़ौदा मे जिम डौनावैन अंग्रेज़ पॉप चित्रकार से हुई थी ।

भूपेन खक्खर को मध्य प्रदेश सरकार का कालिदास सम्मान प्राप्त हुआ ।

 

भारत मे आधुनिक पॉप कला के जनक भूपेन खक्खर है ।

भूपेन खक्खर लोकप्रिय छपे हुए चित्रो व कैलेंडरों का प्रयोग अपने चित्रो मे किया ।

भूपेन खक्खर कलाकार ने समलैंगिकता को कला का विषय बनाया ।

भूपेन खक्खर चित्रकार ने समलैंगिकता पर चित्रो की शृंखला तैयार की थी ।

कला पत्रिका ‘वृश्चिक’ (अप्रैल –मई 1972 ) के मुखपृष्ठ पर  प्रकाशित लिथोग्राफ चित्र भूपेन खक्खर का है ।

भूपेन खक्खर चित्रकार ने ट्रक पर आधारित चित्रो की एक शृंखला बनाई ।

भूपेन खक्खर ने अपने चित्रो की पहली एकल प्रदर्शिनी 1965 0 मे मुंबई मे लगाई थी ।

टू मैन इन बनारस  10 जून 2019 को भूपेन द्वारा बनाई गई पेंटिंग जो रिकार्ड 22.21 करोड़ रूपए मे ब्रिटेन के सोथवी नीलामी घर मे नीलाम हुई जिसे कोकूप्स दे कोइअर ने खरीदा था ।

भूपेन खक्खर का चित्र प्लास्टिक के फूलो के गुलदस्ते के साथ पुरुष (1975, तैल ) राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय , नई दिल्ली मे सुरक्षित है ।

भूपेन खक्खर के चित्रो का संग्रह राष्ट्रीय आधुनिक संग्रहालय , न्यूयॉर्क के म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट, सलमान रश्दी के संग्रह मे भी है ।

 

भूपेन खक्खर 1960 0 मे  रामकुमार के दृश्य चित्रो से प्रभावित हुए थे ।

भूपेन खक्खर ग्राफिक्सकार कलाकार थे ।

क्रिकेटर (1970 ई0 कैनवास पर तैल ) चित्र भूपेन खक्खर का है ।

दुर्जनो की गैलरी (1993 ) चित्र मे भूपेन खक्खर ने स्वय को भी चित्रित किया है ।

15 नवंबर 2019 को मुंबई के ताज होटल मे भूपेन खक्खर की पेंटिंग ‘’टाइगर एंड स्टैग’’  5.06 करोड़ रुपए मे बिकी थी ।

 

भूपेन खक्खर के चित्रो की प्रदर्शिनी –

1965 मे भूपेन ने मुंबई मे पहला एकल प्रदर्शन किया । उसके बाद मुंबई ,दिल्ली, लंदन, वाशिंगटन, पेरिस, जर्मनी, इटली ओर स्पेन जैसे देशो मे अपनी प्रदर्शिनिया की, इन्ही  मांट्रियल (स्पेन) मे हुई उनकी एक रेट्रोस्पेक्टिव प्रदर्शिनी भी शामिल है ।

 

भूपेन खक्खर के प्रमुख चित्र –

  1. तुम सब को खुश नहीं रख सकते
  2. जनता वाच रिपेयरिंग (1972)
  3. पोट्रेट ऑफ शंकर भाई पटेल
  4. नीयर रेड फोर्ट (1972 )
  5. जलेबी खाता हुआ आदमी
  6. गोवा के मछुआरे
  7. दैनिक जीवन की घटनाओ का चित्रण
  8. देवी – देवताओ का चित्र
  9. श्री नाथ जी का चित्र
  10. प्लास्टिक के फूलो के बुके के साथ आदमी (1976)
  11. गुरु जयंती उत्सव (1980)
  12. मस्जिद के आस – पास मुसलमान (2001)
  13. सखीभाव (1995)
  14. सत्संग (1988)

 

Leave a Comment