विवान सुंदरम Vivan Sundram
विवान सुंदरम का जन्म – 1943 ई0मे शिमला मे हुआ था ।
विवान सुंदरम ने 1965 मे महाराजा सयाजी राव विश्वविध्यालय बड़ोदरा से ललित कला मे स्नातक की उपाधि ली ।
समसामयिक कलाकार विवान सुंदरम के पिता कल्याण सुंदरम (1965 से 1971 तक भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष ) थे ।
विवान सुंदरम की माता इन्दिरा शेरगिल (अमृता शेरगिल की बहन )थी ।
विवान सुंदरम की मौसी अमृता शेरगिल थी ।
विवान सुंदरम ने सेजान वानगो यूरोपियन चित्रकारों की चित्रो का प्रतिरूप बनाए थे ।
विवान सुंदरम के कला गुरु के0जी0 सुब्रमण्यम , एन0एस बेंद्रे थे ।
लंदन मे ब्रिटिश अमेरिका चित्रकार आर0 बी0 कीटाज के सानिध्य मे रहकर कला की बारीकियों को समझा ।
विवान सुंदरम का विवाह कला समीक्षक ओर इतिहासकार गीता कपूर से हुआ था ।
विवान सुंदरम प्रथम भारतीय कलाकार थे जिन्होने इन्स्टालेशन (संस्थापन) कला की शुरुआत की ।
विवान सुंदरम ने 1970 मे दी हाइट्स ऑफ माचू-पीचू शृंखला तैयार की ।
विवान सुंदरम के इन्स्टालेशन वीडियो मे दादावाद व अतियथार्थवाद का प्रभाव दर्शाते है ।
‘डिसक्रीट चार्म ऑफ द बृज्र्वाजी’ (मध्यवर्ग का चतुर इंद्रजाल ) महत्वपूर्ण चित्र प्रदर्शिनी विवान सुंदरम की थी ।
विवान सुंदरम ने मार्ग पत्रिका को प्रकाशित किए थे ।
विवान सुंदरम आर्टिस्ट्स प्रोटेस्ट मूवमेंट मे सचिव पद पर थे ।
विवान सुंदरम ने पेंटिंग, इन्स्टालेशन, फोटोग्राफी, प्रिंटमेकिंग, वीडियो कला के माध्यमों मे काम किया ।
सफदर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य विवान सुंदरम थे ।
सन 1976 ई0 मे विवान सुंदरम ने कासोली कला संस्था को संगठित किया ।
1981 ई0 मे ‘प्लेस फॉर पीपुल’ चित्र प्रदर्शिनी विवान सुंदरम ने आयोजित की ।
1984 ई0 मे विवान सुंदरम ने एक प्रदर्शिनी आयोजित की थी जिसका शीर्षक ‘साइंस ऑफ फायर’ था।
विवान सुंदरम प्रतिष्ठापन (इन्स्टालेशन) के लिए प्रसिद्ध थे ।
‘संस्थापन कला’ (इन्स्टालेशन आर्ट ) के अन्य महत्वपूर्ण भारतीय कलाकार –
- नलिनी मलानी
- वेद नायर
- गोगी सरोज पाल
- सुबोध गुप्ता
- भारती खेर
- प्रोबीर गुप्ता
- मदनलाल
- चंद्र्प्रकाश
अयोध्या कांड के बाद ‘मेमोरियल’ शीर्षक से विवान सुंदरम ने स्थापना बनाया ।
‘’री-टेक ऑफ अमृता शेरगिल’’ शेरगिल परिवार की अभिलेखीय तस्वीरों के आधार पर ब्लैक एंड व्हाइट डिजिटल फोटोमोटाज शृंखला विवान सुंदरम ने तैयार की थी ।
जुलाई- सितंबर 1972 ई0 मे पाब्लों नेरुदा की प्रसिद्ध कविता ‘माच्चू –पिच्चू के शिखर’ को आधार बनाकर विवान सुंदरम ने स्याही रेखांकनों की एक शृंखला प्रदर्शित की ।
सन 1966 मे एम0एस0 यूनिवर्सिटी बड़ौदा तथा कला भवन शांति निकेतन मे निरक्षक पद पर रहे।
1962 मे उनकी कृति बर्थ ऑफ ए रोज को दूसरा राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला ।
कोलकाता मे प्रसिद्ध विक्टोरिया मेमोरियल दरबार हौल मे 1998 ई0 का बड़ा इन्स्टालेशन (प्रस्थापन) ‘स्ट्रक्चर ऑफ मीनिंग’ विवान सुंदरम ने बनाया था ।
विवान सुंदरम की एक कृति ‘टच ऑफ ब्राइटनेस’ (1966) को रामकुमार चित्रकार ने 250 रूपये मे खरीदा था ।
‘मिसेज जी’ (1975 ई0 मे कैनवास पर तैल रंग ) के चित्रकार विवान सुंदरम है ।
‘डेथ ऑफ एन एकेडियन किंग’ (इंजन ऑयल ओर कागज पर चारकोल) कृति विवान सुंदरम की है ।
‘कुर्सी-2’ (1976 तैल ), ‘पिता की शबीह’ (1980 तैल), ‘दिवास्वप्न’ (1931 तैल ) के चित्रकार विवान सुंदरम है ।
विवान सुंदरम की चित्राकृति –
- माँ ओर बच्चे
- हटिड
- लॉन्ग नाइट
- साइंस ऑफ फायर
- डेथ ऑफ एन एंकेडियन किंग
- ड्रीम
- खड़ी हुई लड़की
- रिफ़्यूजी
- नग्न भिखारी
- दी चिल्ड्रेन
- गुड्डी
- कुर्सी
- दिवास्वप्न
- पिता का शबीह
इन्हे भी पढे –
- छापा कला क्या है ?,छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ,छापा कला कितने प्रकार की है ,मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update
- चित्रकला के तत्व
- भारत के महत्वपूर्ण कला ग्रुप
- भारत की कला संबन्धित पुस्तक व लेखक ,भारतीय चित्रकार ,भारतीय मूर्तिकार ,प्रिंटमेकर कलाकार
- भारत के प्रमुख वाद , विश्व के प्रमुख वाद ,प्रमुख यूरेपियन शैलिया का उदय, भारत के घनवादी कलाकार
- भारतीय चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र श्रंखला, भारतीय चित्रकारों के नाम व उनको दी गई उपाधि व उपनाम , भारत के प्रमुख नगर एव उनके वास्तुकार
- भारत के प्रमुख कार्टूनिस्ट,अशोक के शिलालेख,भारत के महत्वपूर्ण मन्दिर ,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- कला के क्षेत्र मे भारत रत्न, पदम विभूषण ,पदम भूषण ,पदम श्री ,कालिदास सम्मान ,से सम्मानित कलाकार
- महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम
- पहाड़ी चित्रकला शैली (1700-1900)ई0 उप शैलिया, उत्कर्ष काल ,एव सम्पूर्ण पहाड़ी शैली कि विशेषताए
- मण्डी शैली
- कुल्लू शैली
- कांगड़ा शैली
- चम्बा शैली के चित्रकार ,विषय वस्तु , एव विशेषताए
- बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल ,चित्रो कि खोज, प्रमुख चित्रकार ,विषय वस्तु एव विशेषताए
- गुलेर शैली कि स्थापना ओर प्रमुख चित्रकार , एव विशेषताए 2023 update
- सिंधु घाटी की सभ्यता (the indus valley civilization )3500 ईसा पू0 से 2500 ईसा पू0 टीजीटी, पीजीटी art ,upsc exam के लिए 2023 अपडेट
- https://studyglob.com/
- अजंता की गुफाये (200 ईसा पूर्व से 650 ईस्वी तक ) टीजीटी,पीजीटी ,upsc,net ,jrf तैयारी के लिए 2023 अपडेट
- एलोरा गुफा ( राष्ट्रकूट काल 4 वीं शती -12 वीं शती ) tgt ,पीजीटी, upsc व अन्य इतिहास की जानकारी के लिए 2023अपडेट
- जोगीमारा की गुफा मौर्यकालीन गुफा 300 ईसापूर्व tgt,pgt,upsc व अन्य सरकारी नौकरी के लिए 2023 update
- सिततनवासल की गुफा (पांडव काल ) 7 वीं शताब्दी से 9 वीं शती ( टीजीटी ,पीजीटी ,यूपीएससी net ,jrf की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए 2023 अपडेट )
- बाघ गुफा (बौद्ध कालीन 200 ईसा पूर्व से 600 ईशवी ) 2023 अपडेट
- एलिफैण्टा की गुफा ( 600 ई. से 900 ई . ) का रोचक इतिहास 2023 update tgt pgt art ke liye जरूर पढ़ें
- बादामी गुफा ( चालुक्य काल ) 650-1000 ई. tgt,pgt, upsc exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 अपडेट
- भीमबेटिका गुफा टीजीटी,पीजीटी,art ,upsc ,नेट,jrf exam के लिए महत्वपूर्ण 2023 update
- कला के तकनीक माध्यम
- कला के तत्व ,कला के कितने भाग होते हैं? चित्रकला का कौन-सा तत्व सबसे महत्वपूर्ण है और क्यों?
- चित्रकला षडांग ,भारतीय चित्रकला के 6 अंग
- कला का अर्थ , कला के प्रकार ,कला की परिभाषा
- संयोजन के सिद्धान्त व परिप्रेक्ष्य
- भारतीय चित्रकला का इतिहास
- राजस्थानी शैली
- मेवाड़ शैली
- मारवाड़ शैली
- हाड़ौती शैली
- ढूँढार शैली
- मुगल काल ,जंहागीर काल शाहजंहा ,औरगजेब
- मुगलकालीन चित्रकला
- नाथद्वार शैली
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गुजराती शैली, अपभृंश शैली
- कम्पनी शैली
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil