सोमनाथ होर  Somnath Hor

 

सोमनाथ होर  Somnath Hor 

सोमनाथ होर का जन्म 1921 0 मे चिटगांव अब (बांग्लादेश) हुआ था ।

सोमनाथ होर का निधन सन 2006 मे शांतिनिकेतन मे हुआ था

1943 0 मे बंगाल मे अकाल पड़ा उस दौरान कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अखबार जनयुद्ध मे अकालग्रसित लोगो के रेखाचित्र बनाकर भेजते थे ।

2007 मे भारत सरकार द्वारा पदमभूषण सम्मान मिला। 2004 मे ललित कला अकादमी द्वारा रत्न पुरुस्कार मिला ।

1984 मे ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा गगन अवानी पुरुस्कार मिला।

सोमनाथ होर ने वैक्स प्रासेज के माध्यम से वियतनाम के व्यथित स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानीयो को तराशा है ।

मई 1974 ई0 से अक्तूबर 1977ई0  तक सोमनाथ होर ने वियतनाम स्वतन्त्रता संघर्ष को चिरस्थाइ बनाने के इरादे से जिस एक बड़े कांस्य मूर्तिशिल्प की रचना की उसका शीर्षक माँ ओर बच्चा था ।

सोमनाथ होर 1954 से 1967 तक अनेकों प्रतिष्ठित पदो पर रहे।

1954 से 1958 तक सोमनाथ होर कोलकाता कॉलेज ऑफ आर्ट तथा ड्राफ्ट्समैनशिप मे प्राध्यापक के पद पर कार्यरत रहे।

1958 मे आपने वरिष्ठ प्राध्यापक का पद ग्रहण किया ओर दिल्ली पोलिटेक्निक मे छापाकला के अध्यक्ष बने ।

इसके साथ-साथ एम0एस0 विश्वविध्यालय बड़ोदरा व कला भवन शांतिनिकेतन  मे विजिटिंग प्रोफेसर रहे।

सन 1960 मे सोसाइटी ऑफ कंटेम्परेरी आर्टिस्ट से जुड़े।

‘जिंदगी के जख्मो के कलाकारसोमनाथ होर थे ।

‘सफ़ेद पर सफ़ेद’ शृंखला के प्रिंट सोमनाथ होर ने तैयार किए।

1985 का कुत्ता  एक  अद्भुत मूर्तिशिल्प सोमनाथ होर है ।

 

मै तस्वीरे नहीं बनाता हूँ , मै जख्म बनाता हूँ’’’ यह कथन सोमनाथ होर का है ।

भय’ (1989 0 ,कांस्य ) मूर्तिशिल्प सोमनाथ होर की है ।

सोमनाथ होर चित्रकार, मूर्तिकार, छापाकार मे माहिर थे, छापाकार के रूप मे इन्हे प्रसिद्धि मिली हुई है ।

सोमनाथ होर की सर्वाधिक प्रसिद्धि ग्राफिक कलाकार के रूप मे हुई थी ।

सोमनाथ होर ने लिथोग्राफी ओर इंटेग्लिओ प्रिंट मेकिंग मे डिप्लोमा गवर्नमेंट स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, कोलकाता से प्राप्त किया था ।

दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट मे ग्राफिक विभागाध्यक्ष तथा एम0एस0 विश्वविध्यालय बड़ोदरा व कला भवन शांतिनिकेतन मे विजिटिंग प्रोफेसर सोमनाथ होर रहे ।

 

 

सोमनाथ होर की प्रमुख प्रदर्शिनिया

सोमनाथ होर कृतियो की प्रदर्शिनी देश-विदेश के अनेक शहरो मे आयोजित की जिनमे प्रमुख रूप से हुई है।

सन 2012 मे कौसिंगस टाइम अन्फ़ोल्डीड’ पार्ट 2 किरण नडार म्यूजियम ऑफ आर्ट, नई दिल्ली

सन 2011 मेनीफेस्टेशनस-4’ दिल्ली आर्ट गैलरी, नई दिल्ली

सन 2011 मे बोडीज़ देट मेटर, आर्ट हैरिटेज, नई दिल्ली

सन 2010 वहाना, मुंबई कला दीर्घा, मुंबई

सन 2010 ए रिस्टरोसपेक्टिव ऑफ प्रिंट्स’ एस0 एन0 एच0 प्रोजेक्ट 88, मुंबई

सन 2009 ‘दुन्ड एरिकोन गैलरी, लंदन

सन 2008 सीगल आर्ट्स  एंड मीडिया रिसोर्स सेंटर, कोलकाता,

2008 मे ही ‘मोडेन्स’ रॉयल कल्चरल सेंटर, अमान जोरडन, ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित

सन 2007 मे लाइफ एंड आर्ट ऑफ सोमनाथ होर , प्रोजेक्ट – 88, मुंबई, एगोनों एंड एस्टकेसी ब्रोंजेज़, एस0 एन0 एच0 गैलरी, इस्पेस, नई दिल्ली,

सन 2004  मेनीफेस्टेशनस-2, दिल्ली आर्ट गैलरी, नई दिल्ली, जंहागीर आर्ट गैलरी, मुंबई

2003 मेनीफेस्टेशनस, नई दिल्ली व मुंबई

सन 1996 मे यू0एस0ए0

1995 बौंजेज़ सेंटर ऑफ इंटरनेशनल  मॉडर्न आर्ट कोलकाता

1993 वूण्ड्स सी0आई0एम0ए0 कोलकाता

1991 मे नेशनल एक्पोजिशन ऑफ कंटेम्पोरेरी आर्ट, नई दिल्ली

1986 ई0 मे विजन्स बिरला अकादमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर, कोलकाता

1973 ई0 मे कुनिका चेमाउल्ड गैलरी, नई दिल्ली

1970 ई0 मे वुण्ड्स शृंखला, पेपर पल्प प्रिंट्स

 

 

सोमनाथ होर की प्रमुख कलाकृतियाँ –

  1. फुटपाथ पर सो रहा बच्चा’ (लिनोकट – 1956 का )
  2. ग्रुप मीटिंग (वूड इंग्रेविंग – 1953 )
  3. माँ ओर बच्चा (काष्ठ चित्र – 1956 )
  4. पीठ (काष्ठ चित्र – 1973 )
  5. भूख (लिथोग्राफ – 1977 )
  6. चीख (कांस्य मूर्तिशिल्प -1985)
  7. द एक्लिप्स
  8. गुस्सा
  9. दी डॉग
  10. दी अनटाइटल्ड हैड
  11. खजुराहो
  12. नाइन्थ सिंफनी

 

 

Leave a Comment