नंदलाल बसु

नंदलाल बसु

  • नंदलाल बसु का जन्म बिहार मे मुंगेर जिले मे हवेली खड़गपुर मे 3 सितंबर 1882 ई0 व कुछ ने 3 दिसंबर 1983 ई0 स्वीकृत की है ।
  • मृत्यु 16 अप्रैल 1966 को हुई थी ।
  • नंदलाल बसु के पिता का नाम पूर्णचन्द्र बसु था । तथा माता का नाम क्षेत्रमणी था ।
  • इनके गुरु अवनीन्द्र नाथ टैगोर थे ।
  • नंदलाल को अवनीन्द्र नाथ ने शिव सिद्ध कलाकार कहा । क्योंकि ये शिव के ज्यादा चित्र बनाते थे ।
  • इनके पिता स्थापत्य शिल्पी थे ।
  • जब ये 8 साल के थे । तब इनकी माता का निधन हो गया था ।
  • राजकीय कला विध्यालय कलकत्ता मे प्रवेश लिया जब प्रिन्सिपल ई0वी0 हैवल थे वाइस प्रिन्सिपल अवनीन्द्र नाथ थे ।
  • जब ये एडमिशन लेने गए थे तो ये महाश्वेता का चित्र ले गए थे इनकी चित्रकारी को हैवल ने पहचाना ।
  • 1909/11 मे लेडी हरींघम की अधक्षता मे अजंता की अनुकृतिया बनाई ।

 

  • भारत सरकार द्वारा पदम विभूषण 1954 मे मिला ।
  • 1908 मे सती का देहत्याग चित्र पर इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरियंटल आर्ट ने नंदलाल बाबू को 500 रुपए के पुरुस्कार से सम्मानित किया ।
  • 1917/18 मे इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरियंटल आर्ट मे शिक्षण कार्य किया साथ ही प्रिन्सिपल भी बने
  • जापानी चित्रण विधि –ओंकाकुरा ओर हिशीदा का नामक जापानी चित्रकारों से सीखी ।
  • 1921 मे इन्होने बाघ गुफा चित्रो की अनुकृतिया बनाई ।
  • 1922 मे रवीन्द्रनाथ टैगोर ने नन्द बाबू को शांतिनिकेतन मे कला भवन का अध्यक्ष बना दिया ।
  • 1924 मे रवीन्द्रनाथ के साथ चीन जापान बर्मा आदि देशो की यात्रा की यात्रा के दौरान यंहा की चित्र पद्धति का ज्ञान भी अर्जित किया ।
  • 1937 मे फेजपुर कांग्रेस अधिवेशन के पंडाल सजाने का काम किया ।
  • 1938 मे हिरापुर कांग्रेस अधिवेशन के लिए ग्रामीण परिवेश पोस्टर तैयार किया ।
  • 1939 मे बड़ोदा के महाराजा के यंहा किर्ति मंदिर को गंगावतरण भित्ति चित्रण से सुसज्जित किया ।
  • 1944 मे उनकी पुस्तक शिल्पकला रूपावली प्रकाशित की ।
  • 1950 मे बनारस हिन्दू विश्वविध्यालय ने उन्हे ही डी लिट की उपाधि से सम्मानित किया ।
  • 1952 मे विश्वभारती ने शैक्षिक जगत के सर्वोच्च सम्मान देशिकोत्रम से नवाजा गया ।
  • 1957 मे कलकत्ता कला विध्यालय से D.LITT किया
  • 1958 मे कलकत्ता ललित कला अकादमी ने रजत जयंती पदक दिया ।
  • शांतिनिकेतन मे बाबू मोशाय / मास्टर मोशाय के नाम से जाने जाते थे ।
  • 1965 मे एशियाटिक सोसाइटी ,कलकत्ता ने रवीन्द्र शताब्दी पद से सम्मानित किया गया ।
  • विज्ञान मंदिर ,शांतिनिकेतन के पुरातन पुस्तकालय भवन एवं चीन भवन तथा बड़ोदा के किर्ति मंदिर मे भित्ति चित्रण टेक्निक से सुंदर संयोजन बनाए ।
  • 1928 मे इटालियन पद्धति मे उन्होने दूल्हे की सवारी विशाल भित्ति चित्र बनाया ।
  • चीन जापान आदि की यात्रा से उनकी कला पर वंहा का प्रभाव भी पड़ा जिसने उन्हे कला के मूल तत्व की खोज के लिए प्रेरित किया । इसी के आधार पर उन्होने कहा था की हम प्राणो के पुजारी है ।
  • कथन हम प्राणो के पुजारी है।
  • टच पद्धति (तूलिका स्पर्श ) से इन्होने 15 फिट लंबा पांडवो का हिमालय रोहण चित्र मात्र एक घंटे मे बनाया  ।
  • छापा कला – ज़्यादातर उभार सतह वूडकट ,लिनोकट मे ज्यादा कार्य किया ।
  • छापा चित्र –गांधी जी की डांडी यात्रा
  • नन्द बाबू के आरंभिक चित्रो पर अजंता का प्रभाव था । इसका अच्छा उदाहरण श्री कृष्ण अर्जुन चित्र है । निरंतर कला जगत सेवा करते हुए अंतिम क्षणो मे उन्होने 16 अप्रैल 1966 ई0 को संसार से विदा ली ।
  • शांतिनिकेतन मे कारू संघ की स्थापना की
  • रैफेल , माइक एंजिलों के चित्रो की अनुकृतिया भी नंदलाल ने बनाई थी ।
  • ये पहले भारतीय चित्रकार जिनकी कलाकृतिया पर सर्वप्रथम रंगीन वृत चित्र (डॉक्यूमेंटरी) तैयार की ।
  • उनके चित्रो के विषयो को निम्न प्रकार रखा जा सकता है ।

 

नंदलाल बसु के चित्र –

रामायण तथा महाभारत

  1. श्री रामचन्द्र परिणय
  2. सती देहत्याग
  3. उमा का तप
  4. अहिल्योद्धार
  5. भीष्म प्रतिज्ञा
  6. शतरंज खेलते हुए कौरव –पांडव
  7. कृष्ण ओर अर्जुन
  8. कुरुक्षेत्र
  9. धृतराष्ट्र ओर गांधारी

 

धार्मिक पौराणिक –

  1. युद्ध ओर मेमना
  2. शिव का विषपान
  3. वीणा –वादिनी
  4. पार्थ सारथी
  5. गंगावतरण
  6. महिषासुर मर्दिनी
  7. दुर्गा
  8. मछुआरो के मध्य ईसा

 

ऐतिहासिक –

  1. पद्मिनी ओर भीम सिंह
  2. मीराबाई का जीवन
  3. राजग्रह

 

ऋतुए –

  1. पर्व तथा उत्सव –शीत काल मे पद्मा पर
  2. ग्रीष्म
  3. संध्या
  4. बसंत
  5. रात्रि
  6. तूफान
  7. पर्वत का कोहरा
  8. नटिर पुजा

 

राजनीतिक –

  1. भारतीय स्वतन्त्रता –आंदोलन से संबन्धित – महात्मा गांधी की डांडी यात्रा आदि ।

 

जन जीवन –

  1. ग्राम्य कुटी
  2. संथाल युवती
  3. चंडालिका
  4. दो महिलाए
  5. सारंगी वादन
  6. सपेरा

 

जीव जन्तु तथा वृक्ष वनस्पति

  1. जावा पुष्प
  2. जलता हुआ चीड़ का वृक्ष
  3. सिंह
  4. ऊँट
  5. लोमड़ी
  6. टिड्डा
  7. गुलदाउदी ओर सलेटी पक्षी
  8. भैंसो का झुंड
  9. अरहर का पौधा
  10. एक गधा

 

व्यक्ति चित्र –

  1. सी0 एफ0 एण्ड्र्युज
  2. के0 एन0 मजूमदार
  3. वीरेन गोस्वामी
  4. हीरे मुखर्जी
  5. अब्दुल गफ्फार खाँ

 

वन्य प्रकृति –

  1. हरमुख गंगोत्री
  2. पाशर्वनाथ पहाड़ी

 

जलीय दृश्य –

  1. जलाशय
  2. गंगा नदी मे नाव
  3. जलधारा मे मछलिया

 

  1. भारतीय चित्रकला को सम्मान दिलाने का श्रेय किसको है ।

-नंदलाल बोस

  1. नंदलाल बोस का नाम किस संस्था से जुड़ा है ।

-भवन , शांति निकेतन

  1. नंदलाल बोस द्वारा निर्मित ‘मीरा पैनल’ भित्ति चित्र किस स्थान पर बना है ।

-बड़ौदा

  1. पहले भारतीय कलाकार जिनकी कलाकृति पर सर्वप्रथम रंगीन वृत्त चित्र (डॉक्युमेंट्री) तैयार किया गया ।

-नंदलाल बोस

  1. ‘अभिसारिका’ (1936 ई0 टेम्परा माध्यम ) चित्र किसका है ।

-नंदलाल बोस

  1. ‘ढोलवादक’ (1937 कागज पर टेम्परा ) किसकी पेंटिंग है

-नंदलाल बोस

  1. प्रसिद्ध चित्र ‘कुरुक्षेत्र’ (1925) के चित्रकार है ।

-नंदलाल बोस

  1. बापुजी (1930 ) के चित्रकार है ।

-नंदलाल बोस

  1. नंदलाल बोस कहाँ के प्रथम अध्यक्ष बनाए गए थे ।

-कला भवन (शांति निकेतन)

  1. किसे 1923 ई0 मे कला भवन, शांति निकेतन का पूर्णरूपेण अध्यक्ष बना दिया गया ।

-नंदलाल बोस

  1. शिल्पकथा ,शिल्पचर्चा व रूपावली नामक पुस्तकों के रचयिता का नाम है ।

-नंदलाल बोस

  1. कण साफ करने वाले (हरिपुरा पैनल 1937 ई0 कागज पर टेम्परा ) के चित्रकार है ।

-नंदलाल बोस

  1. नंदलाल बोस ने सन 1928 ई0 मे इटैलियन म्यूरल तकनीक मे कौन सा विशाल भित्ति चित्र बनाया ।

-दूल्हे की सवारी

  1. रवीन्द्रनाथ टैगोर की किस पुस्तक का अलंकरण नंदलाल बॉस ने किया ।

-छायानिका

  1. ‘भारतीय संविधान की मूल पाण्डुलिपि’ का चित्रण किसने किया ।

-नंदलाल बोस ने (22 चित्र बनाए)

  1. नंदलाल बोस ने किन कलाकारो के चित्रो की अनुकृतिया बनाई ।

-राजा रवि वर्मा तथा रैफल

  1. ‘संथाल गर्ल’ (1919 ) किसकी पेंटिंग है ।

-नंदलाल बोस

  1. नंदलाल बोस के चित्रो की संख्या लगभग कितनी है ।

-10000 चित्र

  1. नंदलाल बोस दक्षिण भारत भ्रमण के पश्चात कोनसा चित्र बनाए थे ।

-कर्ण का सूर्य पूजन

  1. नंदलाल बोस ने नटी की पुजा ओर जलता देवदार नामक भित्ति चित्र कहाँ बनाया था ।

-शांति निकेतन कला भवन मे

  1. नंदलाल बोस ने धनुर्विध्या सिखाते द्रोणाचार्य नामक चित्र कब बनाया था ।

-1911 मे

  1. नंदलाल बोस ने पार्थ सारथी नामक चित्र कब बनाया था ।

-1912 ई0 मे

  1. नंदलाल बोस ने उषा की जल समाधि ओर शिव का विषपान नामक चित्र कब बनाया था ।

-1913 मे

  1. निवेदिता की पुस्तक ‘इंडियन मिथ ऑफ हिन्दू ओर बौद्ध’ का चित्रण किसने किया ।

-नंदलाल बोस

  1. मिथ्स एण्ड लिजेण्ड्स ऑफ हिंदुज एंड बुद्धिष्ट नामक पुस्तक को किन दो विद्वानो ने लिखा ओर सज्जा किया ।

-आनंद कुमार स्वामी ओर नंदलाल बोस

 

इन्हे भी पढे –

 

 

 

Leave a Comment