आइये जानते है पहाड़ी शैली की उप शैली बसोहली के बारे मे
बसोहली चित्रकला कलम प्राचीनतम है ओर उसका अपना अलग स्थान है । चम्बा ,लखनपुर ,जसरोटा व नूरपुर रियासतो से घिरी बसोहली रावी की घाटी मे स्थित अब एक छोटी सी नगरी है । 74 गांवो का मिला जुला एक छोटा सा राज्य था । अब जम्मू के जसरोटा जिले की एक तहसील मात्र है
बसोहली शैली की खोज 1929 ई0 मे अजीत घोष ने की थी ।
बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल राजा कृपाल पाल था ।
बसोहली शैली का एतिहासिक कलाव्रत
कुल्लू के राजकुमार भोगपाल ने राणा बिल्लो को हराकर इस राज्य की नीव 765 मे रखी थी । 1630 ई0 मे राजधानी बलौर से बदलकर 19 किमी0 दूर रावी के दाहिने किनारे के समीप बसोहली कर दी गई । 1590 ई0 मे अकबर ने साक्षात्कार किया इसके पश्चात राजा संग्रामपाल (1635-1673 ई0 ) मे दारा शिकोह की मित्रता के कारण कलारुचि अधिक प्रबल हो गई ।
राजा किरणपाल (1678-1694ई0 ) के समय मे रस मंजरी की सचित्र प्रति तैयार की गई । इसमे नायक -नायिका के विभिन्न रूपो का सविस्तार वर्णन है ।इस सचित्र प्रति के कुछ प्रष्ठ अमेरिका के बोस्टन संग्रहालय मे तथा कुछ लंदन के विक्टोरिया व अल्बर्ट संग्रहालय मे है यंहा सभी चित्र लाल हाशिये से आव्रत है । तेज चमकदार रंगो का प्रयोग हुआ है
राजा मेद्नीपाल (1725-36)ई0 व जितपाल (1736-57)ई0 ने इस चित्र परंपरा को अधिक पुष्ट करने मे अपना सहयोग दिया । रंगो की प्रखरता कोमल हो गई । इसी शैली मे बने रागमाला चित्र उपलब्ध होते है जिसमे विक्टोरिया व अल्बर्ट संग्रहालय का विनोद राग एक अच्छा उदाहरण है । मेद्नीपाल ने रंग महल व शीशमहल का निर्माण करवाया । जिनकी भित्तिया नाईक भेद आदि विषयो से संबन्धित चित्र बने है ।
राजा अम्रत पाल (1757-79)ई0 के म्रडु स्वभाव ने इस ‘कलम ‘की आभा को ओर विकसित किया । बसोहली मे श्रंगार के अन्य चित्रो को प्रमुखता मिली । नैनसुख , जम्मू के राजा बलवंत सिंह के यंहा चित्रण कार्य करता था । नैनसुख का पुत्र रांझा भी ,बसोहली दरबार मे भूपेन्द्र पाल के समय तक कार्य करता रहा । बाद मे राजा भूपेन्द्र पाल (1813-34)ई0 व राजा कल्याण पाल (1845-57)ई0 भी इसको संभाल न सके । राजा कल्याण पाल के साथ ही बसोहली का इतिहास भी समाप्त हो जाता है ।
बसोहली चित्रो की खोज
बसोहली का असतोतव भी वर्षो तक अज्ञात रहा । इनकी खोज से पूर्व ये चित्र जिनमे नीले -पीले व लाल रंगो का प्रयोग है । अम्रतसर के चित्र बाजार मे तिब्बती या नेपाली चित्रिकाओ के नाम से जाने जाते थे । प्रसिद्ध कलान्वेषक डॉ आनंद कुमार के द्वारा किए गए वर्गिकरण के आधार पर बसोहली चित्रो को उस समय जम्मू कलम ‘ का ही रूप माना जाता था ओर कला ससार की 1992 ई0 की ‘रूपम ‘ पत्रिका द्वारा इसके सजे धजे रूप की बानगी प्रस्तूत की । इस प्रकार बसोहली चित्रकला प्रकाश मे आई
बसोहली शैली के चित्रकार
- देविदास
- महेन्द्रपाल
- मानकु
बसोहली शैली की विषयवस्तु
बसोहली शैली के चित्रो मे धार्मिक एव पौराणिक विषय का अंकन बहुलता से हुआ । श्री मद भागवत , रामायण ,गीत गोविंद तथा केशव दास व बिहारी की कविताओ पर आधारित चित्र बने । श्रंगार विषयक चित्र , नायक नायिका भेद पर आधारित चित्रो के साथ व्यक्ति चित्र बने ।
बसोहली शैली की विशेषताए
आपको हमारी जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो करे
धन्यवाद
इन्हे भी पढे –
- छापा कला क्या है ?,छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ,छापा कला कितने प्रकार की है ,मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update
- चित्रकला के तत्व
- भारत के महत्वपूर्ण कला ग्रुप
- भारत की कला संबन्धित पुस्तक व लेखक ,भारतीय चित्रकार ,भारतीय मूर्तिकार ,प्रिंटमेकर कलाकार
- भारत के प्रमुख वाद , विश्व के प्रमुख वाद ,प्रमुख यूरेपियन शैलिया का उदय, भारत के घनवादी कलाकार
- भारतीय चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र श्रंखला, भारतीय चित्रकारों के नाम व उनको दी गई उपाधि व उपनाम , भारत के प्रमुख नगर एव उनके वास्तुकार
- भारत के प्रमुख कार्टूनिस्ट,अशोक के शिलालेख,भारत के महत्वपूर्ण मन्दिर ,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- कला के क्षेत्र मे भारत रत्न, पदम विभूषण ,पदम भूषण ,पदम श्री ,कालिदास सम्मान ,से सम्मानित कलाकार
- महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम
- पहाड़ी चित्रकला शैली (1700-1900)ई0 उप शैलिया, उत्कर्ष काल ,एव सम्पूर्ण पहाड़ी शैली कि विशेषताए
- मण्डी शैली
- कुल्लू शैली
- कांगड़ा शैली
- चम्बा शैली के चित्रकार ,विषय वस्तु , एव विशेषताए
- बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल ,चित्रो कि खोज, प्रमुख चित्रकार ,विषय वस्तु एव विशेषताए
- गुलेर शैली कि स्थापना ओर प्रमुख चित्रकार , एव विशेषताए 2023 update
- सिंधु घाटी की सभ्यता (the indus valley civilization )3500 ईसा पू0 से 2500 ईसा पू0 टीजीटी, पीजीटी art ,upsc exam के लिए 2023 अपडेट
- https://studyglob.com/
- अजंता की गुफाये (200 ईसा पूर्व से 650 ईस्वी तक ) टीजीटी,पीजीटी ,upsc,net ,jrf तैयारी के लिए 2023 अपडेट
- एलोरा गुफा ( राष्ट्रकूट काल 4 वीं शती -12 वीं शती ) tgt ,पीजीटी, upsc व अन्य इतिहास की जानकारी के लिए 2023अपडेट
- जोगीमारा की गुफा मौर्यकालीन गुफा 300 ईसापूर्व tgt,pgt,upsc व अन्य सरकारी नौकरी के लिए 2023 update
- सिततनवासल की गुफा (पांडव काल ) 7 वीं शताब्दी से 9 वीं शती ( टीजीटी ,पीजीटी ,यूपीएससी net ,jrf की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए 2023 अपडेट )
- बाघ गुफा (बौद्ध कालीन 200 ईसा पूर्व से 600 ईशवी ) 2023 अपडेट
- एलिफैण्टा की गुफा ( 600 ई. से 900 ई . ) का रोचक इतिहास 2023 update tgt pgt art ke liye जरूर पढ़ें
- बादामी गुफा ( चालुक्य काल ) 650-1000 ई. tgt,pgt, upsc exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 अपडेट
- भीमबेटिका गुफा टीजीटी,पीजीटी,art ,upsc ,नेट,jrf exam के लिए महत्वपूर्ण 2023 update
- कला के तकनीक माध्यम
- कला के तत्व ,कला के कितने भाग होते हैं? चित्रकला का कौन-सा तत्व सबसे महत्वपूर्ण है और क्यों?
- चित्रकला षडांग ,भारतीय चित्रकला के 6 अंग
- कला का अर्थ , कला के प्रकार ,कला की परिभाषा
- संयोजन के सिद्धान्त व परिप्रेक्ष्य
- भारतीय चित्रकला का इतिहास
- राजस्थानी शैली
- मेवाड़ शैली
- मारवाड़ शैली
- हाड़ौती शैली
- ढूँढार शैली
- मुगल काल ,जंहागीर काल शाहजंहा ,औरगजेब
- मुगलकालीन चित्रकला
- नाथद्वार शैली
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गुजराती शैली, अपभृंश शैली
- कम्पनी शैली
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil