के.के. हैब्बर (कन्ट्टिगिरी कृष्ण हैब्बार )
के.के. हैब्बार का जन्म 1912 ई0 मे कर्नाटक के कन्ट्टिगिरी गाँव मे हुआ था ।
इनकी मृत्यु 1996 ई0 मे हुई थी ।
मुगल व राजपूत कला से प्रभावित होकर उनके चित्रो मे भारतीय परंपरागत शैली की लयबद्ध रेखाए, यथार्थवाद व पाश्चात्य आधुनिक अंकन पद्धतियों का समन्वित रूप है । उनके चित्रो मे प्राय ग्रामीण जीवन के साथ –साथ निर्धनों, श्रमिकों तथा साधारण लोगो के कार्यकलापों का प्रयाप्त अंकन हुआ है । इनके प्रसिद्ध चित्रो मे मुर्गे की लड़ाई ,ब्रज, श्रीनगर तथा टाइल फ़ैक्टरी है ।
के.के. हैब्बार ने कला की शिक्षा नूतन कला मंदिर मुम्बई से प्राप्त की ।
के.के. हैब्बार ने कला मे डिप्लोमा 1934 ई0 से 1938 ई0 के मध्य सर जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स मुम्बई से किया था ।
‘आर्ट नाऊ इंडिया’ मे के.के. हैब्बार पहली बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर दर्शको का दिल जीत लिया जिसका आयोजन ब्रूसेल्स ओर लंदन मे 1965 ई0 मे किया गया ।
हैब्बार की प्रसिद्धि लयात्मक रेखांकन से रही ।
लय की अनुभूति प्राप्त करने के लिए के.के. हैब्बार ने आचार्य पंडित सुंदर लाल से नृत्य कला की शिक्षा प्राप्त की ।
के.के. हैब्बार की कला पर पॉल, गागिन व अमृता शेरगिल का प्रभाव था ।
के.के. हैब्बार यूरोप की यात्रा किए थे ।
‘माहिम दरगाह’ (1958 ई0 कैनवास पर तैल ) के.के. हैब्बार का चित्र है ।
के.के. हैब्बार का ‘अंधकार के पार’ कैनवास पर तैल चित्र राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली मे है ।
1981 से 1984 ई0 के मध्य ललितकला अकादमी के अध्यक्ष के.के. हैब्बार रहे ।
भारत सरकार ने के.के. हैब्बार को पदम श्री से 1961 मे नवाजा गया ।
भारत सरकार ने कला मे हैब्बार के योगदान के लिए पदमभूषण से 1989 ई0 मे सम्मानित किया ।
के.के. हैब्बार को महाराष्ट्र सरकार ने गौरव पुरुस्कार 1990 ई0 मे दिया ।
सोवियत लैंड नेहरू पुरुस्कार के.के. हैब्बार को दिया गया था ।
के.के. हैब्बार ‘बॉम्बे ग्रुप’ से जुड़े हुए थे
‘बॉम्बे ग्रुप’ की स्थापना 1957 ई0 मे मुम्बई मे हुई थी ।
के.के. हैब्बार कलाकार ‘बॉम्बे ग्रुप’ का नेता था ।
बॉम्बे ग्रुप के सदस्य थे –
- के.के. हैब्बार
- आरा
- गाड़े
- चावडा
- कुलकर्णी
- गोयतोंडे
- मोहन सामंत
- पल्सीकर
- बाबू राव सादलवकर
- हर किशन लाल
- अकबर पदमसी
- जंहागीर सब्बावाला
- तैयब मेहता
- बद्री नारायम
- होमी पटेल
- अम्बा दास
बॉम्बे ग्रुप के कलाकारो ने ‘अमूर्त अभिव्यंजनावाद’ कलावाद को अधिक महत्व दिया
बॉम्बे ग्रुप मे कुल 6 प्रदर्शिनियो का आयोजन किया ।
‘बॉम्बे ग्रुप’ निष्क्रिय 1962 ई0 मे निष्क्रिय हो गया ।
के.के. हैब्बार द्वारा निर्मित ‘डॉ राजेंद्र प्रसाद एड्रेसिंग द कान्स्टीटवेंट असेंबली’ (कैनवास पर तैल) शीर्षक चित्र राष्ट्रपति भवन संग्रहालय नई दिल्ली मे सुरक्षित है ।
सशक्त रेखांकन के लिए अंतिम दिनो की चित्र रेखात्मक शैली है ।
के.के. हैब्बार के रेखाचित्रों का संग्रह भारत कला भवन, वाराणसी मे है ।
के.के. हैब्बार किस-किस कॉलेज के अध्यक्ष बने ।
- ललित कला अकादमी नई दिल्ली
- बॉम्बे आर्ट सोसाइटी मुम्बई
- आर्ट सेंटर मुम्बई
- ललित कला अकादमी कर्नाटक
- आर्ट सोसाइटी ऑफ इण्डिया
के.के. हैब्बार के प्रसिद्ध चित्र –
- फल बेचने वाले
- फ़्लड
- मछवारे
- मजदूर
- किसान
- कविता का जन्म 1966
- क्रूअल समर
- सनी साउथ 1946
- टू मैडेनहुड़ 1947
- रेफ्यूजीज 1971
- बैगर 1948
- एट्रोसिटीज़ 1972
- मुर्गे की लड़ाई 1959 तैल रंग
- धान कूटते हुए
- टाइल फ़ैक्टरी
- भिखारी
- श्रद्धा
- भारतीय नृत्य
- साधू
- फेस्टिवल इन ए स्लम
- तमाशा लोकनृत्य
- वीणा
- बांग्लादेश का जन्म
- प्रवाह
- श्रद्धा
- अज्ञात की ओर
- खोज
- संगीत
- होली
- दीपावली
- अजंता
- माँ-बेटी
- श्रमिक
- पनघट
- मयूर
- यमुना पर
- सांझ
- विवाह उत्सव
इन्हे भी पढे –
- छापा कला क्या है ?,छापाकला का विकास कब से प्रारम्भ हुआ,छापा कला कितने प्रकार की है ,मूर्तिकला (मूर्ति बनाने के विधिया
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- भारत मे स्थित प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय टीजीटी , पीजीटी आर्ट , यूपीएससी ओर अन्य exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 update
- चित्रकला के तत्व
- भारत के महत्वपूर्ण कला ग्रुप
- भारत की कला संबन्धित पुस्तक व लेखक ,भारतीय चित्रकार ,भारतीय मूर्तिकार ,प्रिंटमेकर कलाकार
- भारत के प्रमुख वाद , विश्व के प्रमुख वाद ,प्रमुख यूरेपियन शैलिया का उदय, भारत के घनवादी कलाकार
- भारतीय चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र श्रंखला, भारतीय चित्रकारों के नाम व उनको दी गई उपाधि व उपनाम , भारत के प्रमुख नगर एव उनके वास्तुकार
- भारत के प्रमुख कार्टूनिस्ट,अशोक के शिलालेख,भारत के महत्वपूर्ण मन्दिर ,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- भारत मे स्थित स्थलो के खोजकर्ता एव समय
- कला के क्षेत्र मे भारत रत्न, पदम विभूषण ,पदम भूषण ,पदम श्री ,कालिदास सम्मान ,से सम्मानित कलाकार
- महत्वपूर्ण ग्रंथ व लेखक के नाम
- पहाड़ी चित्रकला शैली (1700-1900)ई0 उप शैलिया, उत्कर्ष काल ,एव सम्पूर्ण पहाड़ी शैली कि विशेषताए
- मण्डी शैली
- कुल्लू शैली
- कांगड़ा शैली
- चम्बा शैली के चित्रकार ,विषय वस्तु , एव विशेषताए
- बसोहली शैली का चरमोत्कर्ष काल ,चित्रो कि खोज, प्रमुख चित्रकार ,विषय वस्तु एव विशेषताए
- गुलेर शैली कि स्थापना ओर प्रमुख चित्रकार , एव विशेषताए 2023 update
- सिंधु घाटी की सभ्यता (the indus valley civilization )3500 ईसा पू0 से 2500 ईसा पू0 टीजीटी, पीजीटी art ,upsc exam के लिए 2023 अपडेट
- https://studyglob.com/
- अजंता की गुफाये (200 ईसा पूर्व से 650 ईस्वी तक ) टीजीटी,पीजीटी ,upsc,net ,jrf तैयारी के लिए 2023 अपडेट
- एलोरा गुफा ( राष्ट्रकूट काल 4 वीं शती -12 वीं शती ) tgt ,पीजीटी, upsc व अन्य इतिहास की जानकारी के लिए 2023अपडेट
- जोगीमारा की गुफा मौर्यकालीन गुफा 300 ईसापूर्व tgt,pgt,upsc व अन्य सरकारी नौकरी के लिए 2023 update
- सिततनवासल की गुफा (पांडव काल ) 7 वीं शताब्दी से 9 वीं शती ( टीजीटी ,पीजीटी ,यूपीएससी net ,jrf की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए 2023 अपडेट )
- बाघ गुफा (बौद्ध कालीन 200 ईसा पूर्व से 600 ईशवी ) 2023 अपडेट
- एलिफैण्टा की गुफा ( 600 ई. से 900 ई . ) का रोचक इतिहास 2023 update tgt pgt art ke liye जरूर पढ़ें
- बादामी गुफा ( चालुक्य काल ) 650-1000 ई. tgt,pgt, upsc exam के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 2023 अपडेट
- भीमबेटिका गुफा टीजीटी,पीजीटी,art ,upsc ,नेट,jrf exam के लिए महत्वपूर्ण 2023 update
- कला के तकनीक माध्यम
- कला के तत्व ,कला के कितने भाग होते हैं? चित्रकला का कौन-सा तत्व सबसे महत्वपूर्ण है और क्यों?
- चित्रकला षडांग ,भारतीय चित्रकला के 6 अंग
- कला का अर्थ , कला के प्रकार ,कला की परिभाषा
- संयोजन के सिद्धान्त व परिप्रेक्ष्य
- भारतीय चित्रकला का इतिहास
- राजस्थानी शैली
- मेवाड़ शैली
- मारवाड़ शैली
- हाड़ौती शैली
- ढूँढार शैली
- मुगल काल ,जंहागीर काल शाहजंहा ,औरगजेब
- मुगलकालीन चित्रकला
- नाथद्वार शैली
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गुजराती शैली, अपभृंश शैली
- कम्पनी शैली
- राजा रवि वर्मा
- बंगाल शैली अवनीन्द्रनाथ टैगोर
- गगेन्द्रनाथ टैगोर
- ई0वी0 हैवल
- असित कुमार हल्दार
- नंदलाल बसु
- देवी प्रसाद राय चौधरी
- शैलेंद्र नाथ डे
- यामिनी राय
- क्षितिंद्रनाथ मजूमदार
- के.वेंकटप्पा
- मुकुल चन्द्र डे
- रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranaath taigore
- अब्दुर रहमान चुगताई Abdur Rahman Chugtai
- अमृता शेरगिल Amrita Shergil
- हेलेनिस्टिक युग (Hellenistic Period )
- शास्त्रीय युग (classical Period )
- क्रीटन माइसीनियन तथा यूनानी कला
- मेसोपोटामिया की कला
- मिस्त्र की कला
- सल्तनत कला
- वैदिक कला
- भूपेन खक्खर
- सोमनाथ होर Somnath Hor
- रामगोपाल विजयवर्गीय